आजाद ग्रुप की ओर से गाँवों में खेल किटें बाँटने का काम लगातार जारी, गाँव गोविंदगढ़ में नौजवानों को बांटी गई खेल किटें
मोहाली 24 अगस्त (विजय )। आजाद ग्रुप की ओर से जिला मोहाली में के गाँव गाँव में जा कर खेल किटों को बाँटने का काम लगातार चल रहा है। इसी श्रंखला के अंतर्गत आज गाँव गोविंदगढ़ में आजाद ग्रुप के नेता और काऊंसलर सरबजीत सिंह समाना के नेतृत्व में नौजवानों को खेल किटें प्रदान की गई। इस मौके गाँव के लोगों और नौजवानों को संबोधन करते हुए सरबजीत सिंह समाना ने कहा कि खेल के द्वारा एक खिलाड़ी के अंदर जहाँ मुकाबले की भावना पैदा होती है वहाँ ही वह जिदंगी में ईमानदारी सत्य बोलना और आगे बढऩे जैसे गुणों को भी धारण करता है। गौरतलब है कि आजाद ग्रुप की ओर से गाँवों फुटबाल और क्रिकेट, वालीबाल की किटें बाँटीं जा रही हैं। जिसके सदका अब आसपास के गाँवों के लोग भी आजाद ग्रुप तक आप संपर्क करने लगे हैं कि उन के गाँव के नौजवानों को खेल किटें मुहैया करवाई जाएँ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button