♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से कार्पोरेट सामाजिक जि़म्मेदारी के अंतर्गत मुफ़्त हैल्थ चैकअप कैंप का आयोजन

मोहाली 24 अगस्त (विजय)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से पास के गाँव लोहारी और पड्यिाला में मुफ़्त हैल्थ चैकअप कैंप लगाया गया। यह कैंप रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के चांसलर, स.गुरविन्दर सिंह बाहरा और वाईस चांसलर प्रो.(डा.) परविन्दर सिंह के नेतृत्व में लगाया गया।
इस दौरान चांसलर गुरविन्दर सिंह बाहरा ने कहा कि रयात बाहरा यूनिवर्सिटी भविष्य में भी कॉर्पोरेट सामाजिक जि़म्मेदारी अधीन मुफ़्त सेहत सेवाएँ प्रदान करके समाज के भले के लिए काम करती रहेगी। कैंप दौरान रयात बाहरा डैंटल हस्पताल, रयात बाहरा नर्सिंग कालेज, फिज़ीओथैरेपी और जीव विज्ञान विभाग के माहिरों की टीम ने मरीज़ों की जांच की। इस हैल्थ केयर कैंप में शरीर के तापमान का मुफ़्त सेहत मुलांकन, बल्ड शुगर माप, बल्ड प्रेशर माप, आक्सीजन संत्रिपता शामिल थे। जांच दौरान बहुत से लोग हाई बल्ड प्रेशर और कम ग्लूकोज के स्तर से पीडित थे, उस अनुसार ही डाक्टरों की तरफ से उनको सलाह दी गई

इसी दौरान दाँतों की मुफ़्त जांच के दौरान मरीज़ों को मुफ़्त मैनुअल सकेलिंग की पेशकश की गई। दाँतों की समस्याओं वाले लोगों को रयात बाहरा डैंटल कालेज और हस्पताल में आगे के मुफ़्त इलाज के लिए कार्ड भी जारी किए गए। इसके साथ ही बुजऱ्ुग लोगों को अलग -अलग फिज़ीओथैरेपी अभ्यासों का प्रदर्शन किया गया और मौके पर ही उनको अल्टरा -सोनिक मशीनों द्वारा इलाज दिया गया। ज़्यादातर बुजऱ्ुगों को गठिया और मसकूलोसकेलटल प्रणाली जैसे कि घुटने, पीठ और गर्दन के दर्द के साथ सम्बन्धित मुद्दों पर दिक्कतें थी। इस कैंप का संचालन डा.सिमरजीत कौर, डीन विद्यार्थी भलाई ने किया। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के रजिस्ट्रार प्रो. बी.एस. सत्याल और हरजीत सिंह, सरपंच गाँव लोहारी ने रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की तरफ से आयोजित किए गए मुफ़्त सेहत जांच कैंप के उपराले की प्रसंसा की।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129