अपनी आवाज़ के बलबूते पॉडकास्टिंग की दुनिअपनी आवाज़ के बलबूते पॉडकास्टिंग की दुनियां में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं :अभिषेक तिवारीयां में नए नए कीर्तिमान स्थापित कर रहे हैं :अभिषेक तिवारी
मोहाली 25 अगस्त (विजय)। इंसान अगर दिल से ठान ले तो वो नामुमकिन को भी मुमकिन कर सकता है, इसी कहावत को चरितार्थ किया है पोएटिक आत्मा मंच के संस्थापक अभिषेक तिवारी ने। मात्र तीन माह के अंदर ही उनका पॉडकास्ट लगभग 55 देशों में सुना जाने लगा है।
अभिषेक ने बताया कि भगवान ने दिन के 24 घंटे ही बनाए हैं, यानी की 1440 मिनट तो हमें अपने हर इक क्षण का प्रयोग कुछ न कुछ सार्थक और नया सीखने में, लोगों को और स्वयं को उन्नत बनाने में लगाना चाहिए। पॉडकास्ट 3 माह के भीतर ही लगभग 15 हजार बार सुना जा चुका है। अभिष्ेाककीसम नाम का पॉडकास्ट दुनियां के सभी बड़े पॉडकास्टिंग प्लैटफॉर्म पर उपलब्ध है। अभिषेक तिवारी फेसबुक और इंस्टाग्राम के माध्यम से जन जन को पॉडकास्टिंग के लिए प्रेरित कर रहे हैं। अभी तक लगभग 100 से भी अधिक लोगों को अभिषेक तिवारी पॉडकास्टिंग शुरु करवा चुके हैं अथवा पॉडकास्टिंग की वेबिनार और प्रशिक्षण दे चुकें हैं। अभिषेक तिवारी यह सारे कार्य नि:शुल्क करते हैं अभिषेक तिवारी का लक्ष्य है लोगों को सबल बनाना और उनको आत्मनिर्भर बन ने के लिए प्रेरित करना। सरकारी नौकरी करने के साथ अपने आराम के वक्त में से समय निकाल कर रात को पॉडकास्टिंग करता हूं, पॉडकास्टिंग के लिए बहुत पढऩा और रिसर्च करना पढ़ता है, इसके लिए मेरी 33 वर्षों की पढ़ाई काम आ रही हैं, जाने माने लेखक, कवि और शायर भी हैं और पोएटिक आत्मा मंच के संस्थापक के साथ साथ वेस्टर्न कमांड चंडीमंदिर के अन्तर्गत आने वाले शिमला के जतोग कैंट में एम ई एस में कार्यरत भी है। अभिषेक तिवारी ने कहा की इतनी जल्दी 50 से भी अधिक देशों में सुना जाना, अपने आप में ऊपर वाले का, माता पिता और गुरुओं का आशीर्वाद ही तो है,मेरे श्रोता ही मेरे ईश्वर हैं और उनके लिए मैं निरंतर परिश्रम और पूरी लगन से कार्य करता रहूंगा। अभिषेक तिवारी का लक्ष्य है की पॉडकास्ट हिंदुस्तान के जन जन तक पहुंचे, ताकि उसके माध्यम से लोग अपनी आवाज सम्पूर्ण विश्व तक पहुंचा सकें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button