अपनी मांगों को पूरा करवाने को लेकर बेरोजगार अध्यापकों ने काले कपड़े पहन और पीपे बजा कर किया रोष प्रर्दशन
मोहाली 25 अगस्त (विजय)। रिवायजड पीएस टीईटी 2011 मैरिट होल्डर इन 3442 एवम 5178 बेरोजगार अध्यापक यूनियन की ओर से प्रधान इन्दरपाल के नेतृत्व में पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड के दफ़्तर सामने फेस- 8 में मुख्य सडक़ पर मुंह पर काली पट्टियाँ बांध कर तथा काले कपड़े पहन कर रोष प्रर्दशन किया गया। इस दौरान प्रर्दशनकारियों ने अनोखे ढंग से प्रर्दशन करने के लिए पीपे भी बजाए और सरकार के खिलाफ अपनी आवाज बुलंद की ।
इस मौके संबोधन करते यूनियन नेताओं ने कहा कि गत दिनों शांतमयी तरीके साथ अपना रोश प्रकट कर रहे यूनियन नेताओं को पुलिस की तरफ से गिरफ़्तार कर लिया गया था। उन्होंने कहा कि यदि वह बोलते हैं तो पुलिस पकड़ लेती है और बिना बोले सरकार नौकरियाँ नहीं दे रही। उन्होंने कहा कि इस कारण आज मुंह पर काली पट्टियाँ बांध कर और पीपे बजा कर रोष प्रर्दशन किया गया है। उन्होंने माँग की कि बेरोजगार अध्यापकों को तुरंत नौकरियाँ दी जाएँ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button