भव्य शिव मंदिर बनाने का लिया प्रण, कमेटी का गठन कर
मोहाली 25 अगस्त (विजय)। अजाद नगर बलौंगी कालोनी में भाजपा मंडल-1 बलौंगी अध्यक्ष अनिल कुमार गुडु और लाल बहादुर यादव के अध्यक्षता मे सभी शिव भक्त ने भव्य शिव मंदिर बनाने का प्रण लिया । यहीं कारण है कि भगवान शिव की आपार कृपा सदका आज मंदिर बन सका।
मंदिर के निर्माण और नव नियुक्त कमेटी के बारें में जानकारी देते हुए अध्यक्ष अनिल कुमार गुडु ने बताया की यह शिव मंदिर काफी साल पुराना है और इस मंदिर को बनाने में कई आदमी 20 साल पहले से लगे हुए थे, लेकिन कुछ आदमी के वज से यह मंदिर का विकास नहीं हो रहा था। अब इस मंदिर का लिंटर यानी छत पड़ चुका और काफी सालों का सपना पूरा हुआ और इस मंदिर की नई कमेटी का गठन किया गया, जिसमें प्रधान अनिल कुमार गुडु , चेयरमैन लाल बहादुर यादव, जनरल सैक्रेटरी दिलीप वर्मा, उप प्रधान मुन्ना यादव,कोषाध्यक्ष दिपनरायण यादव,एडवाइजर बिजय डोगरा, एडिटर शंकर सिंह मस्तना का नाम शामिल है। इस दौरान रिटा सिंह कीर्तन मंडली, राजेश यादव , सुरेश, ,जागेश्वर, ईशवर , पंडित औंकार सहित कुल 11 सदस्यों की कमेटी का गठन किया गया । अनिल कुमार गुडु ने बताया की मंदिर निर्माण का जितने भी काम होगा उसे 11 सदस्यीय कमेटी के सहमति से होगा और सभी दानी सज्जनों का धन्यवाद करते हैं जिन्होंने मंदिर निर्माण में सहयोग दिया और दे रहे हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button