मांगों को लेकर बरोजगार स्टैनों युनियन ने सरकार के खिलाफ की नारेबाजी, बजाई थालियां
मोहाली, 25 अगस्त (विजय)। बेरोजगार स्टैनों यूनियन की तरफ से वन विभाग के कार्यालय के सामने धरना दिया गया और सरकार विरुद्ध नाहरेबाजी की गई। इस मौके बेरोजगार स्टैनों की ओर से थालियां बजा कर भी अपने रोश का प्रगटावा किया गया। स्टेनो यूनियन के अलग अलग नेताओं ने कहा कि हमें आज तक न आर्थिक आजादी मिली है न शैक्षिक और न सामाजिक आजादी मिली है। पिछले साढ़ेचार सालों से स्टेनो टायपिस्ट की आसामियों का इंतजार कर रहे हैं। उन्होंने माँग की कि बेरोज़गार स्टेनो टायपिस्टों को तुरंत नौकरियाँ दी जाएँ और चुनाव मौके घर घर नौकरी देने का वायदा पूरा किया जाये। इस मौके यूनियन के प्रधान बरिन्दर सिंह, उप प्रधान मलकीत सिंह, सैक्ट्री मनदीप सिंह, बलकरन सिंह, सलाहकार हरिन्दर सिंह और हरबंस सिंह, जसन सिंह, मैंबर अमनदीप , किरन कौर और हरप्रीत कौर ने संबोधित किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button