♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

गमाडा की ओर से किसानों की जमीन लैंड पुलिंग स्कमी के तहत एक्वायर करने के बाद एलओआई जारी न करने पर किसानों ने जताया रोष

मोहाली, 25 अगस्त (विजय)। गमाडा और नये प्रोजैक्ट ऐटरोपोलिस के लिए किसानों की जमीन को लैड्ड पुल्लिंग स्कीम के अंतर्गत अक्वायर करने बदले किसानों को दिए गए प्लाटों के मालकी के पत्र (एल ओ आई) जारी न किये जाने के विरोध में जमीन मालिक किसानों और मोहाली के प्रापरटी डीलरों की तरफ से गमाडा के मुख्यालय सामने धरना दिया गया। इस मौके प्रर्दशनकारियों की तरफ से पंजाब सरकार और गमाडा के विरुद्ध नारेबाजी की गई और माँग की गई कि उनके प्लाटों के एल ओ आई तुरंत जारी किये जाएँ।
इस मौके पत्रकारों के साथ बातचीत करते किसान नेता परमिन्दर सिंह सोहाना ने बताया कि पंजाब सरकार की तरफ से दो साल पहले लैड्ड पुल्लिंग स्कीम के द्वारा 1700 एकड़ ज़मीन अक्वायर की गई थी, जिसका कि किसानों को एल ओ आई आज तक गमाडा की तरफ से नहीं दिया गया। उन्होंने बताया कि यह ज़मीन बाकरपुर, स्याऊं, मटरां और इसके साथ लगते गाँवों और ब्लाक ए बी सी डी में पड़ती है। उन्होंने माँग की कि सरकार तुरंत किसानों को एल ओ आई जारी करे जिससे किसान अपनी, ज़रूरतों को पूरी कर सकें। उन्होंने चेतावनी दी कि अगर सरकार ने किसानों को एल ओ आई तुरंत जारी नहीं किए तो किसानों की ओर से बड़े स्तर पर संघर्ष किया जायेगा। इस मौके बातचीत करते मोहाली प्रापर्टी कंसलटंैट एसोसिएशन के पूर्व महासचिव हरप्रीत सिंह डडवाल ने कहा कि पंजाब सरकार की तरफ से किसानों की जमीन अक्वायर करके अपने प्रोजैक्ट पूरे किये जा रहे हैं परन्तु किसानों को अभी तक एल ओ आई न मिलने करके वह परेशान हैं और उन की ज़रूरी ज़रूरतों पूरी नहीं हो रही। धरने के बाद धरनाकारियों की तरफ से गमाडा के ए. सी. ए .को माँग पत्र दिया गया। इस मौके किसान नेता नछत्तर सिंह बैदवान, गुरविन्दर सिंह बाकरपुर, गुरमीत सिंह, सतविन्दर सिंह, सज्जण सिंह, हरनेक सिंह बाकरपुर, मक्खन, गुरप्रताप सिंह, वरिन्दर सिंह, गुरप्रीत सिंह मटरां, मोहाली प्रापर्टी कंसलटेंट एसोसिएशन के पूर्व प्रधान भुपिन्दर सिंह सबरवाल, ए के पवार, राहुल सैनी, सुरिन्दर सिंह लक्की, हरिन्दर खैरा, रुपिन्दर सिंह, बलजीत सिंह घुलाल, मलकीत सिंह, मनजीत सिंह, जसविन्दर सिंह, राजा सेठी, अमनदीप गुलाटी, आई डी सिंह, सुरिन्दर सिंह, हरप्रीत सिंह लैहल, गुरकृपाल सिद्धू, परमिन्दर सिंह, आकाश बांसल, बसंत चौधरी, जोशिन्दर नागरा भी मौजूद थे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129