जिला स्तरीय ‘टीचर फैस्ट : पहले दिन गणित,विज्ञान,अंग्रेज़ी और सामाजिक शिक्षा अध्यापक के मुकाबले हुए
मोहाली,27 अगस्त (विजय)। स्कूल शिक्षा विभाग की ओर से शिक्षा मंत्री विजय इंद्र सिंगला और सचिव स्कूल शिक्षा कृष्ण कुमार के नेतृत्व में सरकारी स्कूलों के अध्यापकों की खोजी उपलब्धियां और शैक्षिक सरगर्मियों में तेज़ी लाने के मनोरथ के साथ जिला स्तरीय ‘टीचर फैस्ट ’ शुरू हुआ है । एस.सी.ई.आर.टी. पंजाब की देख -रेख में करवाए जा रहे इस टीचर फैस्ट के पहले दिन गणित,विज्ञान,अंग्रेजी और सामाजिक शिक्षा विषय पढऩे वाले अध्यापकों के मुकाबले करवाए गए।
एस.ए.एस.नगर के सरकारी माडल सीनियर सेकैंडरी स्कूल फेस-3बी1 शुरू हुए जिला स्तरीय ‘टीचर फैस्ट ’ का उद्घाटन जिला शिक्षा अफ़सर (सौ.सी) डा. जर्नैल सिंह कालेके ने किया, जबकि इस फैस्ट की अध्यक्षता उप जिला शिक्षा अफ़सर श्रीमती रवीन्द्र कौर ने की। तीन दिवसीय इस फैस्ट के उद्घाटन समागम दौरान डा. कालेके ने अध्यापकों की हौसला अफजाई करते विभाग की तरफ से किये इस अलग प्रयासों की सराहना भी की। इसी दौरान जिला स्तरीय टीचर फैस्ट के पहले दिन ब्लाक स्तर पर जीतने वाले गणित,विज्ञान,अंगे्रजी़ और सामाजिक शिक्षा विषय के अध्यापकों ने अपनी खोजी वृति और शैक्षिक सरगमी का प्रर्दशन करते अपने तरफ से शिक्षा सम्बन्धित की नयी खोज और अलग ढंग का शानदार प्रर्दशन किया। इसी दौरान घोषित किए गए नतीजो में सामाजिक शिक्षा विषय में सरकारी माध्यमिक स्कूल पड्यिाला की रजनी लटावा ने पहला स्थान हासिल किया जबकि इस विषय में सरकारी हाई स्कूल ब्राह्मण बासियों की पुशपिन्दर कौर ने दूसरा, जबकि सरकारी माध्यमिक स्कूल मुंड़ी खरड़ की रजनी मंंगला को तीसरा स्थान मिला
गणित विषय में सरकारी हाई स्कूल नया गांव की मैथ मिस्ट्रेस दीपा शौरी ने पहला,सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल गीगेमाजरा की अध्यापिका रुचि बाला ने दूसरा और सरकारी हाई स्कूल माणकपुर शरीफ और मुख्य अध्यापक विशाल कुमार ने तीसरा स्थान हासिल किया। विज्ञान विषय में सरकारी हाई स्कूल रड्यिाला के सुरिन्दर कुमार ने पहला,सरकारी कन्या सीनियर सेकैंडरी स्कूल कुराली की सुधा शर्मा ने पहले और सरकारी हाई स्कूल नयागांव की उरविशी ने तीसरा स्थान हासिल किया। अग्रेज़ी विषय के अध्यापकों के इस मुकाबलों में सरकारी माडल सीनियर सेकैंडरी स्कूल फेस-3बी1 मोहाली की गुरिन्दर कौर ने पहला,सरकारी सीनियर सेकैंडरी स्कूल होशियारपुर के लखवंत सिंह ने दूसरा और सरकारी हाई स्कूल चोलटा खुर्द की लखवीर कौर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
इस दौरान जिला शिक्षा अधिकारी डा. जर्नैल सिंह कालेके ने बताया कि जिला स्तरीय यह फैस्ट तीन दिन चलेगा जिस में ब्लाक स्तर पर विजेता रहने वाले अध्यापक इस में भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि जिला विजेता अध्यापक श्री अमृतसर साहिब में 1 से 3 सितम्बर तक होने वाले राज्य स्तरीय टीचर्ज फैस्ट में जिलों की प्रतिनिधित्व करेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button