मंदिरों में तैयारियां शुरू, सजावट और आज निकाली जाएगी विभिन्न मंदिरों से भगवान श्री कृष्ण की भव्य शोभा यात्रा
मोहाली 27 अगस्त (विजय) । भगवान श्री कृष्ण जन्माष्टमी 3० अगस्त को पूरी श्रद्वा-भाव एवम धूमधाम के साथ मनाई जाएगीी, जिसके लिए मोहाली शहर में स्थित विभिन्न मंदिरों में साज-सजावट का कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके अलावा मंदिरों में साफ-सफाई और सैनीटाईजिंग का कार्य भी किया जा रहा है। इसके अलावा मोहाली के विभिन्न मंदिरों की एक संयुक्त भगवान श्री कृष्ण जन्माश्टमी के उपलक्ष्य पर आज यानि शनिवार को विशाल शोभा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें भगवान श्री कृष्ण की सुंदर झांकियों के अलावा अन्य देवी देवताओं की झांकियां भी देखने को मिलेंगी। इसके अलावा ट्रकों-ट्रालियों पर झांकियां एक ओर जहां शोभा यात्रा की सुंदरता को बढ़ाएंगी। वहीं भजन कीर्तन मंडलियों की ओर से भजन-कीर्तन का कार्यक्रम भी किया जाएगा। उपरोक्त जानकारी सैक्टर- 66 सिथत श्री शिव शक्ति मंदिर मोहाली के प्रधान सुरेन्द्र सिंह रावत और फेस-9 स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला के प्रबंधक और श्री ब्रहामण सभा मोहाली के प्रधान वी.के वैद ने बातचीत करके दौरान व्यक्त किए।
उन्होंने जानकारी देेते हुए बताया कि मंदिर में श्री कृष्ण जन्माष्टमी को लेकर तैयारियां शुरू कर दी गई है, जिसमें लाइटें आदि लगाने का काम किया जा रहा है। मंदिरों को साफ-सफाई-सैनीटाईजिंग का काम किया जा रहा है और जो काम फूलों से सजाने का होगा उसे श्री कृष्ण जन्माष्टमी के एक दिन पहले कर दिया जाएगा। वीके वैद और सुरेन्द्र सिंह रावत एवम सैक्टर-68 श्री दुर्गा मंदिर के प्रधान मनोज अग्रवाल ने बताया कि शोभा यात्रा का आयोजन दोपहर 1:3० बजे से फेस-11 स्थित श्री लक्ष्मी नरायण मंदिर से शुरू हो कर शहर के प्रमुख मंदिरों से होते हुए फेस-6 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर में शाम 6 बजे के करीब समाप्त होगी। इस दौरान उनके साथ ओम पाल, डब्लयू आर धीमान,संत राम,पंडिंत जर्नादन प्रसाद, कांग्रेसी आगू जसविंदर सिंह शर्मा,, राम रत्न के अलावा नवलकिशोर शर्मा व अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इसके अलावा सैक्टर-79 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान प्रेम सागर गुप्ता एवम अन्य पदाधिकारियों ने बताया कि श्री कृष्ण जन्माष्टमी सोमवार को आ रही है और सोमवार सुबह लड्डू गोपाल जी यानि भगवान श्री कृष्ण जी की पूजा-अर्चना की जाएगी और उसके बाद उनको झूले में विराजमान करवाया जाएगा। प्रेम सागर गुप्ता ने बताया कि शाम 6 बजे मंदिर में कीर्तन और फिर पंडित जी की ओर से कथा का आयोजन किया जाएगा और रात 12 बजे भगवान का जन्म होने के बाद प्रसाद वितरण आदि का कार्यक्रम चलेगा।
बाक्स
श्री कृष्ण जन्मोष्टमी वाले दिन, रात 1 बजे तक होगा कार्यक्रम का आयोजन
मोहाली। श्री शिव शक्ति मंदिर सैक्टर-66 के प्रधान सुरेन्द्र सिंह रावत ने बताया कि भगवान श्री कृष्ण जन्मोष्टमी वाले दिन को सारा दिन धार्मिक कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। लेकिन रात्रि 9 बजे से लेकर रात 12 बजे तक भगवान श्री कृष्ण जी की लीलाओं का गुणगान/ कीर्तन मंदिर परिसर में होगा। उन्होंने बताया कि 29 अगस्त को भी इलाके में नगर कीर्तन दोहपर 1 बजे से मंदिर परिसर से प्रारंभ होगा और सैक्टर-66 एलआईजी, एमआइजी, पंजाब पुलिस/ बीएसएनएल/ मंडी बोर्ड से होते हुए मंदिर परिसर में शाम 6:3० बजे पहुचेंगा।
फोटो नंबर:12 से 14 तक
फोटो कैप्शन: भगवान श्री परशुराम मंदिर में श्री ब्रहामण सभा मोहाली के प्रधान, सैक्टर- 66 सिथत श्री शिव शक्ति मंदिर मोहाली के प्रधान सुरेन्द्र सिंह रावत और सैक्टर-79 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर के प्रधान प्रेम सागर गुप्ता अपने साथियों के साथ श्री कृष्ण जन्माष्टमी मनाए जाने संबंधित जानकारी देते हुए
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button