बलौंगी में साढ़े सात मरला जमीन पर निमार्ण करने का मामला गरमाया हुआ विवाद
मोहाली 28 अगस्त (विजय)। बलौंगी कालोनी के आजाद नगर कालोनी में बच्चों के पार्क के लिए इस्तेमाल की जा रही साढ़े सात मरला जमीन पर अशनिवार को मालिक के पुत्र की ओर से निमार्ण किये जाने पर वहाँ कालोनी निवासियों की ओर से विरोध किये जाने पर मामला काफी गरमा गया और यहां तक बाद में मामला थाने पहुँच गया।
कालोनी निवासियों का कहना है कि बलौंगी के एक निवासी दलीप सिंह की तरफ से लगभग 15 साल पहले गाँव की पंचायत को अपनी साढ़े सात मरला जमीन बच्चों के पार्क के लिए दान देने के लिए पत्र दिया था। दलीप सिंह की पिछले समय दौरान मौत हो चुकी है और यह जमीन दलीप सिंह के नाम पर ही बोलती है।
मौके पर मिली जानकारी अनुसार शनिवार को दलीप सिंह के पुत्र जर्नैल सिंह की तरफ से आज इस जमीन पर निमार्ण किया जा रहाा था, जिस का आजाद नगर के लोगों ने विरोध किया। इस मौके जर्नैल सिंह ने कहा कि यह उन की जद्दी ज़मीन है, जिसकी फर्द उनके पास है। उन्होंने कहा कि उनके पिता ने कुछ साल पहले यह ज़मीन दान नहीं थी की। उनके पिता अनपढ़ थे इस लिए पत्र देने का कोई मतलब ही नहीं है। उन्होंने कहा कि पिता के बाद अब वह खुद ज़मीन के मालिक हैं और वह इस जमीन को रखे या बेचें उससे किसी को कोई ऐतराज नहीं होना चाहिए।
इस मौके आजाद नगर के पंच लाल बहादुर ने कहा कि दलीप सिंह की तरफ से पंद्रह साल पहले बच्चों के खेलने के लिए अपनी ज़मीन में से साढ़े सात मरले ज़मीन पंचायत को दान की थी, जिस का पंचायत के पास सबूत है। उन्होंने कहा कि लोगों की तरफ से उस ज़मीन के कुछ हिस्से में से कालोनी को रास्ता निकाल दिया था। उन्होंने माँग की कि बच्चों के लिए दान की गई इस ज़मीन पर निमार्ण न करने दिया जाये। इस मौके भाजपा मंडल बलौंगी-1 के प्रधान अनिल कुमार गुडू ने कहा कि दलीप सिंह की तरफ से दान की इस ज़मीन पर कृष्णा पार्क बना है परंतु अब दलीप सिंह के पुत्र जर्नैल सिंह की तरफ से इस ज़मीन को बेच दिया गया है और इस जगह पर निमार्ण करवाया जा रहा है , जो कि गलत है और उन्होंने इस सम्बन्धित पुलिस को शिकायत दी है। उन्होंने कहा कि जर्नैल सिंह की तरफ से यहाँ कालोनी बसाई गई है, जो कि हाई टैंसन तारों के नीचे आती है। उन्होंने माँग की कि इस जगह पर निमार्ण न होने दिया जाए।
बाक्स
क्या कहना है थाना बलौंगी के थाना प्रभारी का?
मोहाली। इस मौके थाना बलौंगी के थाना प्रभारी राजपाल सिंह गिल ने कहा कि पुलिस को सूचना मिली थी कि यहाँ जमीन के लिए झगड़ा हो रहा है, जिसके बाद वहां पीसीआर पार्टी गई और दोनों धड़ों को थाने बुलाया गया। उन्होंने कहा कि यह जमीन पंद्रह साल पहले दलीप सिंह ने बच्चों को खेलने के लिए छोड़ी थी। दलीप सिंह का पुत्र जर्नैल सिंह बलौंगी से बाहर रहता था और उसके बाद कालोनी के निवासियों ने इस ज़मीन में से रास्ता निकाल लिया, जिस का बलौंगी वापस आने पर जर्नैल सिंह की तरफ से विरोध किया गया। अब जर्नैल सिंह की तरफ से इस ज़मीन पर निमार्ण करवाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वह सिर्फ लड़ाई-झगड़ा रोक सकते हैं परन्तु जमीन का झगड़ा माननीय अदालत निपटा सकती है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button