♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी ने एक बार फिर लोगों के स्वास्थ्य जाँच के लिए लगाया मुफ़्त मेडिकल कैम्प

मोहाली 30 अगस्त (विजय)। मोहाली जिले के अधीन आने वाले गांव भागो माजरा में समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की ओर से मुफ्त मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मेहर हॉस्पिटल  सिंगपुरा रोड जीरकपुर की टीम ने लोगों की सेहत की जांच की और मुफ़्त दवाइयाँ भी दी गयी।
इस संबंध में सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती आरती राणा ने बताया कि कुशल तथा अनुभवी डॉक्टर की टीम ने मेहर हॉस्पिटल के सहयोग से कैंप को सफल बनाया जिसमें फज़ि़ीओथेरपिस्ट, जेनरल फज़ि़िशन व उनकी लैब और अर्थो टीम के डॉ. रणबीर ,डॉ. सतनाम, ने सेहत जाँच कैम्प में आए लोगों का दिल, पेट, जिगर , आँखों व जनरल बीमारियों की जाँच की। कैम्प में आए मरीज़ों की जाँच के अलावा उनको मुफ़्त दवाइयाँ भी बाँटी गयी। यह दवाइयाँ रेड क्रॉस सॉसाययटी, मोहाली द्वारा मरीज़ों को मुफ़्त बाँटी गयी । रेड क्रॉस सॉसाययटी की टीम में मोहन लाल सिंगला ने इसका बीड़ा उठाया। स्प्रिंग डेंटल क्लिनिक की टीम ने लोगों की दांतों की मुफ़्त जाँच भी की। डॉ. राहुल कालरा की इस टीम ने लोगों को दांतों की देख रेख के बारे में मुफ़्त सलाह भी दी। कैम्प दौरान ब्लड शुगर, कलेस्टरॉल, सीबीसी के टेस्ट फ्री किए गए। श्रीमती आरती राणा ने कहा कि, उनकी संस्था कई जगह मेडिकल कैम्प लगा चुकी है और भविष्य में भी मेडिकल कैम्प जगह -जगह लगाती रहेगी ताकि लोगों को चिकित्सा की सुविधा उनके घरों के पास ही मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते हुए बहुत से लोग दूर स्थित अस्पतालों में जाने से हिचकिचाते हैं , ऐसे कैम्प अगर जगह -जगह लगाए जाएं तो मरीज़ों को सहूलियत मिल सकती है

श्रीमती आरती राणा ने चेकअप करवाने आए मरीज़ों को डिस्काउंट कूपन भी बाँटे। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से मेहर हॉस्पिटल में बीमारी का इलाज करवाने वाले मरीज़ को 20 फ़ीसदी डिस्काउंट दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैम्प में 50 के कऱीब मरीज़ों का चेकअप किया गया । इस मौक़े पर बैरमपुर के सरपंच सुदेश कुमार और भागो माजरा के सरपंच अवतार सिंह ने कहा कि समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा की जा रही पहल से लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई गम्भीर बीमारी होती है तो समय पर पता चलने पर उसका जल्द इलाज करवाया जा सकता है । इस मौक़े पर प्रीतपाल , मनिंदेर गोयल , दिलकश , संजीव कुमार , संगीता, पंकज  के अलावा सोसाइटी सदस्य और गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129