पंजाब को हरा भरा बनाने के लिये चलाई जा रही मुहिम में भाग लेकर लगाये पौधों की संभाल की जिंमेदारी ली
मोहाली 29 अगस्त (विजय)। शनिवार सुबह 7 बजे हरियावल पंजाब मोहाली ने फलैट नं 902 फेज 2 के पास वाले पार्क मे श्रीमती इरा सूरी,वकील जे.पी.सूरी के साथ मिल कर बृक्षारोपण किया। इरा सूरी को वातावरण और पेड़ों से बहुत लगाव है । घर में भी बहुत गमले रखने के साथ पेटिंग का भी शौंक है। आर्ट स्ट्रोक, शांति और संस्कृति को गहराई से जानने का संदेश देती कलाकृति बनाई। हरियावल पंजाब मोहाली की ओर से वातावरण को बचाने जैसे जल,जंगल, जमीन, जानवर, जन,के प्रति समाज को जागरूक करने के लिये हर मनुख, लावे संभाले इक रुख के अभियान तहत गुलाबी तुण, नीम,सहाजना के पौधे लगाए। इस मौके अजय पठानिया, आशोक झा,विजेता महाजन, सुधीर गोयल ने पंजाब को हरा भरा बनाने के लिये चलाई जा रही हरियावल मुहिम में भाग लिया और लगाये पौधों की संभाल की जिंमेदारी ली। हरियावल पंजाब मोहाली के संयोजक बृजमोहन जोशी ने इरा सूरी की वातावरण के प्रति स्नेह ,और कलाकृतियों के माध्यम से शांति और संस्कृति का भी समाज संदेश देने के लिये आभार प्रगट किया।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button