आप पार्टी की आयरन लेडी राजलाली गिल को मिली पार्टी में नई जिम्मेदारी, बनी पंजाब स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी
मोहाली 29 अगस्त (विजय)। आम आदमी पार्टी में पिछले कई सालों से लगातार मेहनत करने वाली और पंजाब महिला विंग की पूर्व महिला अध्यक्ष श्रीमति राजलाली गिल, जिनको आम आदमी पार्टी में आयरन लेडी के नाम से भी जाना जाता है को इस बार आम आदमी पार्टी की तरफ से नई जिम्मेदारी सौंपी गई है। आम आदमी पार्टी पंजाब के सर्कट हाऊस की ओर से पार्टी के सीनियर नेता पंजाब प्रधान भगवंत मान और पंजाब प्रभारी जरनैल सिंह की ओर से श्रीमति राजलाली गिल को पंजाब स्टेट का ज्वाइंट सैक्रेटरी नियुक्त किया गया। आम आदमी पार्टी पंजाब की ओर से जारी सूची में इस बार सात लीडरों को पंजाब स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी के पद से नवाजा गया है तो चार सीनियर लीडरों को स्पोक्समैन की जिम्मेदारी सौंपी गई है। इसके अलावा जबकि 13 लोगों को पंजाब के विभिन्न जगहों का लोकसभा इंचार्ज लगाया गया है। अपनी नियुक्ति पर श्रीमति राजलाली गिल ने पंजाब के समूची लीडरशिप और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल का आभार व्यक्त किया है। वहीं श्रीमति राजलाली गिल को आम आदमी पार्टी पंजाब का ज्वांइट सैक्रेटरी बनाए जाने पर उनके मित्रों और पार्टी वर्करों में खुशी का माहौल है एवम नियुक्ति मिलने पर बधाई दी जा रही है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button