मोहाली निगम का सहयोगी बन कर कचरा कलैक्शन केंद्र में पर्यावरण की रक्षा हेतु बृक्षारोपण किया
मोहाली 29 अगस्त (विजय)। नगर निगम मोहाली का स्वच्छता संकल्प देश का, हर रविवार विशेष सा के उपलक्ष्य मे हरियवल पंजाब मोहाली ने मोहाली निगम का सहयोगी बन कर कचरा कलैक्शन केंद्र फेस 10 मोहाली मे पर्यावरण की रक्षा हेतु बृक्षारोपण किया। निगम से एस.डी.ओ.जसप्रीत सिंह, सर्वजीत सिंह सैनिटरी इंनस्पैटर, प्रोग्राम को-आडीनेटर नरेन्द्र जीत सिंह, इंद्रजीत कौर,वंदना सुखीजा,हरियवल पंजाब मोहाली के जिला संयोजक बृजमोहन जोशी के साथ प्रधान सिंह, कृष्ण कुमार, जतिन शर्मा सभी ने मिल जुल कर , गुलाबी तुण, नीम , बहेड़ा, अमलतास, पहाड़ी टाहली,पौधों का बृक्षारोपण किया । इस दौरान बृजमोहन जोशी ने निगम का धन्यवाद किया और हरियवल द्बारा पेड़ लगाओ,पानी बचाओ,पालीथीन भगाओ के किये जा रहे कामों के बारे बताया और शहरी आबादी के चलते कचरा प्रबंधन के लिये समाज को हरित घर, 5 स्टार घर बनाने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि रविवार को प्रकृति वंदन कार्यक्रम के तहत समाज को भगवान द्बारा दी हवा, पानी,पेड़, जमीन, पंछी जो हमारे जीवन के लिये बहुत उपयोगी है, उनकी रक्षा के लिये प्रकृति वंदना 10 बजे से 11 बजे अपने घर गमले की पूजा कर संकल्प ले। कुदरत का धन्यवाद कर सकते है। सर्वजीत सिंह ने निगम द्बारा कचरा प्रवंधन के लिये किये जा रहे कामों के बारे बताया और हरियवल पंजाब के कार्य की सराहना कर आगे भी वातावरण की सेवा मे सहयोगी हो काम करने का आश्वासन दिया और मोहाली में पौधे लगाने की योजना पर बात कर सभी का बृक्षारोपण के लिये धन्यवाद कहा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button