भारी संख्या में परिवार हुए शिवसेना पंजाब में शामिल: संजीव घनौली
मोहाली 29 अगस्त ( विजय )। होली सिटी श्री आनंद पुर साहिब में शिवसेना पंजाब की एक बैठक हुई जिसमें जिला प्रधान नितिन नंदा, पंजाब कार्यकारिणी मेंबर सतपाल गंगवाल, जिला चेयरमैन संदीप पुरी, ब्लाक प्रमुख गुरजीत सिंह, शहरी प्रमुख नरेंद्र रिंकू सहित जिला कमेटी पहुंची। इस दौरान राजकुमार राजू को श्री आनंदपुर साहिब शहरी लेबर सेल का प्रमुख नियुक्त किया गया और 21 मेंबर कमेटी बनाई गई, जिसमें राजू को प्रमुख नियुक्त किया गया जबकि ताराबाबू, विमल ,रंजीत, बबलू गुरमीत, प्रितपाल विक्रम, रामचंद्र योगराज ,हरि सिंह ओंकार ,जशन ,वीर पुष्पेंद्र, साबू, बुध रतन लल्ला ,बाबू ,बिहारी, लाल ,सूरज ,सिकंदर, महिंदर, खुशीराम, प्रमोद कुमार, सत्यपाल, विनोद कुमार ,संतोष कुमार, सुंदरलाल, सुनील ,राजेश सहित महिलाएं भी शामिल हुर्इं।
उपरोक्त जानकारी शिव सेना पंजाब मोहाली जिला उपाध्यक्ष संजीव सिंगला ने दी। उन्होंने बताया कि इस दौरान भारी संख्या में शिव सेना पंजाब का दामन थामने वाले सभी परिवारों को सम्मान दे कर स्वागत किया गया और उनको शामिल किया गया है। जबकि बैठक के बाद संजीव घनौली ने कहा 26 साल बीतने के बाद भी स्वर्गीय मुख्यमंत्री सरदार बेअंत सिंह के कातिल बलवंत सिंह, राजोआना को अभी तक फांसी पर क्यों नहीं लटकाया गया, जब हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री के कातिल को अब तक सजा नहीं मिली, तो आम जनता को क्या इंसाफ मिलेगा? सरदार बेअंत सिंह ने पंजाब के हालात ठीक कर के अपनी शहादत दी थी, उस समय बसों में से निकाल कर लोगों को मारा जा रहा था। हमारे लिए सरदार बेअंत सिंह एक मसीहा साबित हुए थे। अब तक कांग्रेस की कितनी सरकार आई, मगर किसी ने इसके बारे में नहीं सोचा, ना ही दबाव डाला, उल्टा बलवंत सिंह, राजोआना को तख्त के जत्थेदार नियुक्त कर दिया गया। इससे साबित होता कि पंजाब में आतंकवादी के लिए कोई सज़ा नहीं, इसके खिलाफ शिवसेना पंजाब 31 अगस्त को पंजाब के हर शहर में रोष करेगी और बलवंत सिंह, राजोआना को फांसी दिला कर ही दम लेगी। संजीव सिंगला ने कहा कि शिव सेना पंजाब प्रमुख संजीव घनौंली के अध्यक्षता में संगठन बहुत बढिय़ा काम कर रहा है और जल्द ही अन्य लोगों / पविारों को शिव सेना पंजाब के साथ जोड़ा जाएगा
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button