कच्चे अध्यापकों ने हरियाणा की भाजपा सरकार की ओर से किसानों पर किए वहशियाना लाठीचार्ज के विरोध में निकाला विशाल रोश मार्च
मोहाली 29 अगस्त (विजय)। बीते कल हरियाणा के करनाल में शांतमयी प्रर्दशर्न कर रहे किसानों पर भाजपा सरकार की तरफ से किये वहशियाना लाठीचार्ज के खिलाफ पंजाब के कच्चे अध्यापकों का गुस्सा सडक़ पर फूट पड़ा । मोहाली शिक्षा भवन आगे चल रहे पक्के धरने से कच्चे अध्यापकों ने बड़ी संख्या में रोश मार्च निकाला गया ,जिसका नेतृत्व प्रांतीय कनवीनर दविन्दर सिंह मुक्तसर, सतीन्द्र सिंह कंग, हरमीत कौर पटियाला, हरप्रीत कौर जालंधर, धीरज कुमार मोहाली ने की। भाजपा की किसान विरोधी नीतियोँ और किसानों पर किये वहशियाना लाठीचार्ज के खिलाफ नारेबाजी करते रोश मार्च धरने से शुरू हो कर गुरुद्वारा सोहाना के सामने चल रहे पक्के किसान धरने पर वापस जा कर मुकम्मल हुआ। इस दौरान अध्यापकों की ओर से किसानों को पूर्ण समर्थन का ऐलान किया गया। अध्यापक नेताओं ने माँग की कि किसानों पर तशद्दद करने वाले अफ़सरों की सेवाओं को तुरंत समाप्त करके उन पर अपराधिक मामले दर्ज किये जाएँ और तीनों ही काले खेती कानून तुरंत रद्द किये जाएँ। उन्होंने बताया कि सूबे के समूह कच्चे अध्यापक अपने किसानों के साथ डट कर खड़े हैं और हमारा पूर्ण समर्थन है। इस मौके भुपिन्दर कौर मोहाली, रुपिन्दर सिंह पटियाला, गुरदीप सिंह आदि नेता उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button