हरे रामा: हरे कृष्णा से गूंज उठे मंदिर
मोहाली 3० अगस्त (विजय)। हरे-रामा , हरे कृष्णा, कृष्णा-कृष्णा हरे-हरे के जयकारों से मोहाली के विभिन्न मंदिर गूंज उठे। समय था भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी का। गौरतलब है कि मोहाली के सभी मंदिरों में भगवान श्री कृष्ण की जन्माष्टमी पूरे हर्षो उल्लास और धूमधाम के साथ मनाई गई और कोरोना के निमयों का पालन करते हुए समाजिक दूरी आदि नियमों का भी पालन किया। इसके अलावा मंदिरों में आने वाले श्रद्वालुओं और मंदिर प्रबंधकों सहित पुजारियों की ओर से कोरोना से निजात दिलाए जाने की भी भगवान से प्रार्थना की। वहीं देर रात भगवान श्री कृष्ण के जन्म के बाद मंदिरों में हाथी-घोड़ा पाल की जय कहैन्या लाल के शब्द और जयकारे भी सुनाई दिए। जबकि कुछ मंदिरों में मंदिर कमेटी और महिला मंडल, कीर्तनीय मंडलियों की ओर से अपने स्तर पर भजन-कीर्तन का कार्यक्रम किया गया तो कुछ जगहों पर भजन गायक भी बुलाए गए थे, जिन्होंने श्रद्वालुओं को भगवान श्री कृष्ण की लीलाओं और उनके बारें में भजन आदि सुना कर मंत्र मुगध कर दिया और अंत में श्रद्वालुओं को प्रसाद वितरण कार्यक्रम व लंगर भी लगाया गया। शहर के कुछ नामी और प्राचीन मंदिरों में श्रद्वालुओं की भारी भीड़ भी देखने को मिली, लेकिन मौके पर तैनात पुलिस कर्मचारी और मंदिर कमेटियों के प्रबंधकों ने पूरी श्रद्वा-भाव से भगवान श्री कृष्झा की जन्माष्टमी मनाई।
मोहाली के फेस-9 के उद्योगिक क्षेत्र में स्थित भगवान श्री परशूराम मंदिर एवम धर्मशाल, फेस-11 स्थित श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर तथा धर्मशाला, सैक्टर-66 स्थित शिव शक्ति मंदिर, सैक्टर-68 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर, फेस-3बी2 और फेस-3बी1 स्थित श्री वैष्णों माता मंदिर के अलावा फेस-1 स्थित प्राचीन शिव मंदिर, फेस-6 स्थित श्री दुर्गा माता मंदिर, फेस-4 स्थित श्री सनातन धर्म मंदिर, फेस-2 स्थित श्री राधा-कृष्णा मंदिर को बिजली की लडिय़ों के साथ दुल्हन की तरह सजाया गया था और भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
परमपिता परमात्मा भगवान विष्णु के पूर्ण दशम अवतार भगवान श्री कृष्ण जन्मोत्सव श्री कृष्ण जन्माष्टमी का पावन पर्व 31 अगस्त 2021 सोमवार को श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर फेस 11 मोहाली में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी पूर्ण हर्षोल्लास से मनाया गया।
इस संबंध मेंं मंदिर के प्रधान प्रमोद कुमार मिश्रा ने बताया कि मंदिर में प्रात: 10 बजे शक्ति ध्वज पूजन, श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति की तरफ से प्रमोद कुमार मिश्रा मंदिर प्रधान, सचिव गगन गुलेरिया एवं अन्य समिति की सदस्यों के द्वारा वैदिक विधान से करवाया गया। इस पावन अवसर पर विशेष अतिथि डीएसपी मोहाली सुखजीत सिंह विर्क उपस्थित रहे, उनके द्वारा भी शक्ति ध्वज का पूजन करवाया गया। प्रात: से ही भगवान के पावन मंदिर में भगवान श्री कृष्ण का संकीर्तन महिला संकीर्तन मंडल की तरफ से करवाया गया। मंदिर समिति के द्वारा मंदिर को भव्य रुप से सजाया गया और भगवान के इस पावन जन्मोत्सव को पूर्ण उल्लास से मनाया गया। जबकि सायंकाल को भगवान की दिव्या एवं भव्य आरती के पश्चात भगवान की महिमा का गुणगान संकीर्तन के माध्यम से मंदिर में मंदिर समिति एवं संकीर्तन मंडल की तरफ से करवाया गया। इस अवसर पर नगर के सभी श्रद्धालुओं ने पूर्ण श्रद्धा से भगवान की झांकियों एवं भगवान के मंदिर के दिव्य दर्शन किए। इसके अलावा रात्रि 11 बजे से वैदिक मंत्रोचार के साथ वैदिक पूजन अभिषेक एवं श्री लक्ष्मी नारायण शालिग्राम श्री कृष्ण बालस्वरूप का पूजन करवाया गया। पूजन के पश्चात रात्रि 12 बजे शंख ध्वनि घडय़िाल एवं मंत्रोच्चारण के साथ भगवान की गई। जन्म के समय की बाल रूप की झांकी के साथ दिव्य आरती करवाई गई। आरती के पश्चात सभी श्रद्धालुओं ने चरणामृत एवं प्रसाद प्राप्त करने के पश्चात यह दिव्य महोत्सव संपन्न हुआ। श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर समिति के द्वारा सभी श्रद्धालुओं के लिए सुविधाजनक व्यवस्थाएं की गई थी, ताकि सभी श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button