दो सौ करोड़ के निवेश के साथ आउटलाईन सिम्टम्स ने मोहाली में खोला अपना नया आफिस
मोहाली 3० अगस्त (विजय)। ईवीएम क्या कोई भी सिस्टम या प्रोडेक्ट जिस पर साफ्वेयर लगा हुआ है उसको हैक करना कोई बड़ी बात नहीं हैं। उपरोक्त जानकारी सोमवार को आइटी एक्सपर्ट और टेकनोक्रेट अनिल शर्मा ने पत्रकारों से बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने बताया कि विश्व की अग्रणीय आईटी कंपिनयों में से एक आऊटलाईन सिस्टम्स ने 200 करोड़ रुपये के साथ मोहाली में अपने नये आफिस का उद्घाटन किया है। कंपनी का विश्व स्तरीय मापदंडों का यह आफिस लगभग आधे एक्कड़ में 60,000 स्केयर फीट क्षेत्रफल में आईटी उद्योग को नये आयाम प्रदान करवाने के लिये तैयार है।
कंपनी के मालिक व चीफ एग्जीक्यूटिव आफिसर जो कि 1996 तक चंडीगढ़ प्रशासन के एनआईसी में एक विशिष्ट पद पर कार्यरत थे, टेकनोक्रेट अनिल शर्मा ने आफिस का उद्घाटन किया । उद्घाटन अवसर पर बोलते हुये अनिल शर्मा ने बताया कि 1997 में अस्तित्व में आई इस कंपनी का अब तक का यह सबसे बड़ा निवेश है। कंपनी के अमेरिका स्थित वर्जिनिया और चंडीगढ़ में लगभग 6000 तक कर्मचारियों का बेस और अब इस नये निवेश के साथ तीन हजार युवाओं को आईटी क्षेत्र में रोजगार के अवसर प्रदान करेगा। अनिल शर्मा ने बताया कि उनकी कंपनी का विजन ग्राहकों का भरोसेमंद भागीदार बनकर और स्थानीय युवाओं के लिये स्थायी रोजगार के अवसर पैदा करके आईटी और केपीओ उद्योग का लीडर बनना है जिसमें वे काम करते रहे हैं और काम करते रहे हैं
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button