फेज़ 9 के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया
मोहाली 1 सितंबर (विजय)। फेज -9 के वरिष्ठ नागरिकों द्वारा नेचर पार्क में वरिष्ठ साथी इंदरजीत के जन्मदिन के शुभ अवसर शहर के जाने माने पर्यावरणविद् तिलक राज बांका की मदद से चीड़ (पाइन ट्री) का एक पेड़ लगाया गया। वरिष्ठ नागरिकों ने एक परंपरा बनाई हुई है कि प्रत्येक साथी के जन्मदिन के अवसर पर एक वृक्ष अवश्य लगाया जाता है। डॉ. हरीश पुरी ने कहा कि इन पेड़ों के लगने से जहाँ एक ओर वातावरण में सुधार आता है वहीं दूसरी ओर सैर करने वाले पेड़ों की छाँव का आनंद ले सकेंगे और वैसे भी पाइन ट्री ऑक्सीजन के लिए एक बहुत अच्छा पेड़ माना जाता है।
बाँका के अतिरिक्त इस कार्यक्रम में शिक्षाविद डॉ. हरीश पुरी, जाने माने समाजसेवी कर्नल टीबीएस बेदी, के.जे.एस बराड़, गुलशनबीर सिंह, बी.एस भाटिया, आर.एस.तूड़, सुरिंदर बेदी, राजिंदर सिंह बेवली तथा हैदराबाद की समाज सेविका सुश्री मनी सिंह भी उपस्थित रहीं। सुश्री सिंह ने वरिष्ठ नागरिकों द्वारा किए जा रहे कार्यों की भुरी-भुरी प्रशंसा की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button