शिआ जामा मस्जिद नजदीक पौधा रोपण कार्यक्रम आयोजित कर लगाए गए पौधे
मोहाली 1 सितबर (विजय)। मोहाली के सैक्टर-78 स्थित सिआ जामा मस्जिद के पास पर्यावरण को हर भरा बनाए रखने और ऑक्सीजन की पूर्ति के लिए पौधा रोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें हुसैनी एसोसिएशन के प्रधान जनाब अनीस हैदर और एसोसिएशन के अन्य पदाधिकारियों सहित मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने विशेष तौर पर शिरकत की और पौधे भी लगाए। इस दौरान मौके पर स्थानीय पार्षद हरजीत सिह , पार्षद सुच्चा सिंह कलौड़,कांग्रेसी नेता कृष्णा मित्तू के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान जानकारी देते हुए हुसैनी एसोसिएशन के मौजूदा प्रधान अनीस हैदर ने कहा कि पौधों के बिना जीवन की कल्पना करना असंभव है। इसके अलावा कोरोना महामारी ने पौधों की अहमियत को बता दिया है उन्होंने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान ऑक्सीजन की कमी के चलते कई लोगों की जानें चली गई। इसलिए पौधे लगाना चाहिए ताकि भविष्य मे प्राकृतिक क नियम बना रहे हैं और हम सभी सुरक्षित रहें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button