नगर निगम की ओर से पूरी पारदर्शिता के साथ करवाए जा रहे हैं विकास कार्य: मेयर जीती सिद्धू
मोहाली, 1 सितम्बर (विजय)। मोहाली नगर निगम के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व में हुई बुधवार को हुई इस वित्त और ठेका कमेटी की मीटिंग में लगभग 9.5 करोड़ रुपए के नये विकास प्रसतावों को मंजूरी दी गई और साथ ही मीटिंग दौरान शहर के विकास कामों सम्बन्धित लगभग 19.5 करोड़ रुपए के विकास कामों के वर्क आर्डर भी जारी कर दिए गए। मीटिंग में सीनियर डिप्टी मेयर अमरीक सिंह सोमल, डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी, कमिशनर कमल गर्ग, मैंबर जसबीर सिंह मणकूं पार्षद और मैंबर अनुराधा आनंद उर्फ अनु पार्षद भी उपस्थित थे।
इस मौके मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू ने कहा कि मोहाली में विकास कार्य पूरी पारदर्शिता के साथ और बिना किसी भेदभाव के हरेक वार्ड में करवाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आज की मीटिंग मेंं पेश किये गए प्रस्तावों में सडक़ों की री-कारपैटिंग, पार्कों के काम और पेवर ब्लाक के काम मुख्य तौर पर शामिल किये गए गए हैं, जो कि शहर के निवासियों की माँग और उन को सुविधा देने सम्बन्धित के पास किये गए हैं। मेयर ने कहा कि इन सभी कामों के वर्क आर्डर समयबद्ध किये गए हैं और यदि कोई भी ठेकेदार काम पूरा करने में दिए गए समय से अधिक समय लगाता है तो उसके खिलाफ कार्यवाही की जायेगी।
उन्होंने कहा कि इस के साथ साथ यह भी यकीनी किया जा रहा है कि विकास कामों में उत्तम गुण का मटीरियल इस्तेमाल किया जाये। इस लिए उन की टीम समय समय पर निगम की तरफ से करवाए जा रहे विकास कामों की परीक्षण भी करती है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों को भी स्पष्ट हिदायतें दीं गई हैं कि क्वालिटी में किसी भी तरीके का समझौता नहीं किया जायेगा और यदि कहीं कोताही हुई तो अधिकारियों की जिम्मेदारी फिक्स होगी। इस मौके डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी ने कहा कि नये हाऊस की तरफ से मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्धू के नेतृत्व में रिकार्डतोड़ विकास कार्य करवाए जा रहे हैं और इस की श्रंखला में ही वित्त और ठेका कमेटी की आज हुई मीटिंग में करोड़ों रुपए के कामों मंजूरी दी गई है। इस मौके नगर निगम के एसई संजय कँवर, अलग अलग जोनों के ऐक्सियन और अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button