♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से मनाया गया महिला समानता दिवस -2021

मोहाली 1 सितम्बर  (विजय)।  रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से यूनिवर्सिटी के जैंडर चैंपियन क्लब के अधीन ‘महिला समानता -मुद्दे और चुनौतियां’ विषय पर महिला समानता दिवस -2021 मनाया गया।  इस मौके इलाहाबाद यूनिवर्सिटी, प्रयागराज के सैंटर फार वूमैन स्टड्डीज़ से प्रो. गुरपिन्दर मुख्य वक्ता थे। उन्होंने अपने संबोधन में लिंग समानता और लिंग बराबरी के साथ जुड़े अलग -अलग मुद्दों पर अपने विचार प्रगट किए,जिनमें औरतों की सैक्स और प्रजनन सेहत, बच्चों की देखभाल की आज़ादी, घरेलू हिंसा, बराबर काम के लिए बराबर तनख़्वाह,भलाई नीतियां और शिक्षा आदि शामिल हैं।
उन्होंने आगे कहा कि लिंग असमानता स्थानिक, राष्ट्र्रीय और विश्व स्तर पर एक बड़ी चुनौती बना हुआ है। यह न सिर्फ़ व्यक्तिगत पुरुषों और औरतों के जीवन को प्रभावित करता है, बल्कि लिंग असमानता आर्थिक विकास को भी रोकती है और विकास में बड़ी रुकावट डालती है। इस मौके अपने विचार प्रकट करते रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के उप -कुलपति प्रो.(डा.) परविन्दर सिंह ने कहा कि पिछले कुछ दशकों के आंकड़े बताते हैं कि लिंग समानता की तरक्की के बावजूद, बहुत सी चुनौतियां बरकरार हैं। उन्होंने कहा कि आर्थिक और सामाजिक मौकों की पहुँच के सम्बन्ध में औरतें अभी भी पुरुषों की तुलना में कमज़ोर हैं। उन्होंने पुरुषों और औरत दोनों को बराबर के मौके प्रदान करने की ज़रूरत पर ज़ोर दिया। डीएसडब्ल्यू डा.सिमरजीत कौर ने भी इस विषय पर अपने विचार रखे। प्रोग्राम के अंत में माहिर द्वारा भागीदारों के प्रश्नों के जवाब देने के लिए एक इंटरएक्टिव सैशन भी आयोजित किया गया।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129