यूनाइटेड सिक्ख-एएसआर फाउंडेशन और स्वास्थ्य विभाग कोविड टीकाकरण शिविर में 5000 कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा
मोहाली, 1 सितंबर, (विजय)। यूनाइटेड सिक्ख – एएसआर फाउंडेशन, स्वास्थ्य विभाग यूटी चंडीगढ़ और करण गिल्होत्रा फाउंडेशन के सहयोग से सुखना लेक पर चल रहे कोविड टीकाकरण शिविर में 5000 कोविड-19 टीकाकरण का लक्ष्य पूरा होने की खुशी में आज जश्न मनाया गया। इस अवसर को यादगार बनाने के लिए केक भी काटा गया। कार्यक्रम में यूटी के सलाहकार धर्म पाल तथा अभिनेता जिमी शेरगिल ने भाग लिया।
यूनाइटेड सिख्स संस्था के प्रतिनिधि, अमरदीप एस रीन ने कहा कि सुखना टीकाकरण केंद्र में एक महीने में 5000 टीके लगाने का लक्ष्य पूरा किया गया। इसके बाद अब एक माह में 10,000 टीकाकरण का लक्ष्य रखा गया है। यूनाइटेड सिख्स संस्था समाज की सेवा में सक्रिय रूप से जुटी है। उन्होंने कहा कि शिविर का उद्देश्य चंडीगढ़ में कोविड की संभावित तीसरी लहर को दूर रखने के लिए शत-प्रतिशत टीकाकरण करना है। यह प्रयास तब तक जारी रहेगा जब तक कि पूरे शहर का संपूर्ण टीकाकरण नहीं हो जाता। यूनाइटेड सिख्स संस्था के प्रतिनिधि, अमरदीप एस रीन ने कहा, मुझे यह जानकर खुशी हुई है कि शिविर ने 5000 टीकाकरण का प्रारंभिक लक्ष्य हासिल कर लिया है। आगे भी यह केंद्र टीके लगाने के उपयोगी कार्य में सफलता हासिल करे, ऐसी मेरी कामना है। जिमी शेरगिल ने भी यूनाइटेड सिख्स, एएसआर फाउंडेशन, करण गिल्होत्रा फाउंडेशन तथा यूटी स्वास्थ्य विभाग द्वारा किए जा रहे कार्यों की सराहना की। उन्होंने चंडीगढ़ के लोगों से आगे आने और टीका लगवाने की अपील की, जो कि कोविड से सुरक्षा पाने का एकमात्र उपाय है।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button