ट्राईसिटी के फुटबॉल प्रेमियों ने भाग लिया यूनाइटेड लीग टूर्नामेंट में
मोहाली, 1 सितंबर, (विजय)। ट्राईसिटी, खासकर मोहाली के सैकड़ों फुटबॉल प्रेमियों ने आज मोबाइल पर ई-फुटबाल टूर्नामेंट – यूनाइटेड लीग के फाइनल में भाग लिया, जिसके नतीजे अगले सप्ताह 7 सितंबर को घोषित किये जायेंगे। मोबाइल आधारित यह ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट भारत, ऑस्ट्रेलिया, दक्षिण अफ्रीका, मध्य पूर्व, दक्षिण पूर्व एशिया, श्रीलंका और नेपाल में आयोजित किया गया। यह अपनी तरह का पहला टूर्नामेंट है, जिसे अपोलो टायर्स, वीडियो गेम प्रकाशक कोनामी और मैनचेस्टर यूनाइटेड ने मिल कर आयोजित किया।
यूनाइटेड लीग तीन श्रेणियों में खेला गया – बिगिनर, इंटरमीडिएट और एडवांस्ड कैटेगरी। इनमें 10 लाख से अधिक गेमर्स ने भाग लिया, जिनमें चंडीगढ़ ट्राईसिटी से भी बड़ी संख्या में युवा शामिल रहे। यह जानकारी अपोलो टायर्स के एशिया पैसिफिक प्रेसीडेंट सतीश शर्मा ने दी। अनुमान है कि भारत में 1,50,000 से अधिक पेशेवर ई-स्पोर्ट्स खिलाड़ी हैं, जिनके दर्शकों की संख्या 1.7 करोड़ से अधिक है और यह संख्या अगले कुछ वर्षों में तेजी से बढऩे वाली है। ई-स्पोर्ट टूर्नामेंट के तीन विजेताओं को बड़ा पुरस्कार जीतने का मौका मिलेगा। पुरस्कार के तहत मैनचेस्टर युनाइटेड के गढ़ ओल्ड ट्रैफर्ड की यात्रा और वहां से मैच का अनुभव लेने के साथ-साथ मैनचेस्टर यूनाइटेड के ई-स्पोर्ट्स खिलाडिय़ों के खिलाफ व्यक्तिगत रूप से खेलने का मौका मिलेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button