प्रवासी लोगों को कोविड-वैक्सीनेशन में कोई समस्या न आए, खुद कैंप जायजा लेने पहुंचे हैल्थ मिनिस्टर
मोहाली 2 सितंबर (विजय)। पंजाब के लोगों को खास करके मोहाली विधानसभा में लगातार लगाई जा रही कोविड-वैक्सीनेशन आदि में लोगों को किसी तरह की समस्याओं का सामना न करना पड़े। इसके लिए मैं खुद आज अंब साहिब कालोनी में लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लेने पहुंचा हूं। उपरोक्त विचार पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने अंब साहिब कालोनी में लगाए गए कोविड वैक्सीनेशन कैंप का जायजा लेने के बाद व्यक्त किए। इस दौरान कैंप में मौके पर कांग्रेसी लेबर सेल मोहाली के चेयरमैन और अंब साहिब कालोनी के प्रधान सतीश कुमार, सीनियर कांग्रेसी आगू जसविंदर शर्मा के अलावा सेहत विभाग के महिला कर्मचारी भी उपस्थित थे।
गौरतलब है कि मोहाली के साथ लगते फेस- 11 के नजदीक अंब साहिब कॉलोनी में प्रधान सतीश की अध्यक्षता में आज कोविड-19 कैंप आयोजित किया गया, जहां पर भारी संख्या में लोगों ने कोरोना का टीका लगवाया। कैंप में लगभग 15० के करीब लोगों को कोरोना वैक्सीन लगाई गई और उन्होंने सरकार की ओर से जारी कोरोना नियमों का पालन करने के लिए जागरूक भी किया गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य मंत्री ने कोरोना वरियरस को कोरोना वरियरस का सार्टीफिकेट दे कर सम्मानित किया और उनके द्वारा किए गए कार्यो की सराहना भी की।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button