अत्याचार और भ्रष्टाचार विरोधी फ्रंट प्रधान की मौजूदगी में फ ूकां में नगर निगम कमिशनर का पुतला
मोहाली 4 सितंबर (विजय)। गांव कुंभड़ा स्थित ग्रेसियन अस्पताल के पास गांव वासी और दुकानदारों ने बलविंदर सिंह कुंभड़ा प्रधान अत्याचार एवम भ्रष्टाचार विरोध फ्रंट की उपस्थिति में नगर निगम मोहाली की ओर से भेजे गए पिछले छह सालों से प्रापर्टी टैक्स वसूलने के नोटिस विरोध में नगर निगम कमिशनर का पुतला फूं का। इसके साथ ही पंजाब सरकार और नगर निगम मेयर के खिलाफ जम कर पिट सियापा किया गया।
इस मौके बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने लोगों को संबोधित किया और पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि एक ओर तो पंजाब की सरकार हलके के विधायक एवम मौजूदा मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू और नए बने मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू लोगों को सपने दिखा रहे हैं जैसे कि घर-घर नौकरी, गरीबों को पांच-पांच मरले के प्लाट,कच्चे मकानों को पक्के बनाने के लिए,किसानों के पूरे कर्जे माफ करने, कच्चे मुलाजिमों को पक्के करने के झूठे सपने दिखा कर पिछले 15 सालों से वोट की राजनीति कर रहे हैं। अब भी उसी तरह लोगों से वोटे बटोरने के लिए हथकंडे अपना रहे हैं।
कुंभड़ा ने कहा कि पिछले दो साल से कोरोना महामारी करके दुकानें और बाजार बंद रहे हैं, जिस करके लोगों एवम दुकानदारों के कारोबार पूरी तरह बंद हो चुके हैं। अभी बिजली के बढ़े बिल आए हैं वह भी लोगों के पास भरवाने के लिए पैसा नहीं है। इसलिए लोग बड़ा मुश्किल भरा अपना गुजारा कर रहे हैं। यदि सरकार ने लोगों की इन जायज मांगों की ओर से ध्यान न दिया तो लोग सडक़ों पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएगें तथा अदालत का दरवाजा खटखटाने के लिए भी मजबूर हो जाएंगें। कुंभड़ा ने कहा कि जब तक नगर निगम मेंं आए गांवों को शहर वाली सुविधाएं नहीं मिल जाती जैसे कि बच्चों के लिए खेल का मैदान,स्कूल, कॉलेज, पार्क, कम्यूनिटी सैंटर, सीवरेज सिस्टम, वाटर सप्लाई, गांवों की साफ-सफाई जैसी सुविधाएं नहीं मिल जाती। उन्होंने कहा कि प्रापर्टी टैक्स का कोई पैसा नहीं भरवाया जाएगा । यदि लोगों की उपरोक्त जायज मांगों की ओर से कोई ध्यान नहीं दिया गया, तो आगामी 2०22 की विधानसभा चुनाव में मौजूदा सरकार को इसका खामियाजा भुगतना पड़ेगा। इस मौके मंजीत सिंह, जसवीर सिंह , अमृतपाल सिंह, जगदीश कुमार, सुरिंदर सिंह,काका सिंह, सुखविंदा सिंह,हरमिंर सिंह, आशोक कुमार जैन,हरविंदर सिंह, जसविंदर सिंह, सुच्चा सिंह, गुरनाम सिंह, गुरजीत सिंह, प्रकाश सिंह, गुरमेल सिंह मक्कड़ा, कुलदीप िंसह मक्कड़ा, अवतार ङ्क्षंसह मक्कड़ा,नवजीत ङ्क्षसंह, नैब सिंह, हरप्रीत सिंह के अलावा अन्य लोग भी उपस्थित थे।
जल्द ही बनाई जाएगी प्रापर्टी टैक्स विरोधी कमेटी,नगर निगम अधीन आने वाले गांवों के लोग होगें कमेटी के पदाधिकारी
मोहाली। पुतले फूंक रोष प्रर्दशन के दौरान धरने की अगुवाई करवाने वाले बलविंदर सिंह कुंभड़ा ने कहा कि नगर निगम की ओर से पिछले छह सालों का प्रापर्टी टैक्स लोगों से जबरी वसूले जाने के मामले में दिए गए नोटिस के खिलाफ जल्द ही नगर निगम के अधीन आने वाले छह गांव जिनमें गांव कुंभड़ा, मदनपुरा, मटौर, शाहीमाजरा, मोहाली और सोहाना गांव के लोगों के साथ मिल कर एक संघर्ष कमेटी का गठन किया जाएगा और इन गांवों के लोगों को कमेटी के नुमाइंदे होगें। उसके बाद सरकार और नगर निगम मोहाली के खिलाफ बड़े स्तर पर रोष प्रर्दशन व संघर्ष का रास्ता अख्तियार किया जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button