किसानों के साथ अत्याचार करने वाली सरकारों को नहीं मिलेगी माफी:डा. सनी आहलुवालियां
मोहाली 4 सितंबर (विजय)। सरकारें कोई भी हों जो अपने राज्य और देश के किसानों के हितों का ख्याल नहीं रखेगीं और अन्नदाता किसान पर अत्याचार करेगीं। वह एक दिन अपने अस्तित्व को मिटा लेंगी। उपरोक्त विचार आम आदमी पार्टी के सीनियर लीडर और लोक सभा श्री आनंदपुर साहिब इंचार्ज डा. सनी सिंह आहलूवालिया ने बिजली गारंटी कैंप में लोगों को केजरीवाल सरकार की ओर से दी जाने वाली बिजली मुफ्त गारंटी की रजिस्ट्रेशन के दौरान बातचीत में व्यक्त किए। उन्होंने कहा कि आज देश का अन्नदाता अपना घर-परिवार छोड़ कर लंबे समय से सडक़ों पर संघर्ष कर रहा है और हमारे किसान नेता और किसान जत्थेबंदी के नुमाइंदे लगातार तीन कृषि कानून को रद्व करवाए जाने को लेकर लड़ाई लड़ रहे हैं और दिल्ली की केजरीवाल सरकार शुरू से ही किसानों के साथ खड़ी है और पंजाब में पार्टी की सूची लीडरशिप और पार्टी वर्कर आप पार्टी के बिना किसी पार्टी झंडा, बैनर के किसानों के संघर्ष का साथ दे रहे हैं। डा. सनी सिंह आहलूवालिया ने बताया कि वह दिन में केजरीवाल सरकार की ओर से लोगों को दिए जाने वाली मुफ्त बिजली गारंटी की रजिस्ट्रेशन करते हैं और साथ ही अपनी टीम की मदद से मुफ्त डैंटल मैडीकल कंैप से लोगों की दांतों की जांच भी करते हैं और उनको जरूरत पडऩे पर दवाई तक मुफ्त देते हैं। इस दौरान उनके साथ आम आदमी पार्टी के सीनियर आगू जिला मोहाली से वरिंदर सिंह बेदी, सुरिंदर सिंह मटौर के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button