♦इस खबर को आगे शेयर जरूर करें ♦

पंजाब क्रिकेट क्लब (पीसीसी) के नेहल वढेरा की शतकीय पारी ने टीम को जीत दिलाई

 क्लब (पीसीसी) बनाम भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई (आरबीआई ) मुंबई : मुकाबला आई.एस. बिंद्रा क्रिकेट स्टेडियम मोहाली में खेला गया, जिसमें पंजाब क्रिकेट क्लब (पीसीसी) ने मैच जीता। भारतीय रिजर्व बैंक मुंबई ने टॉस जीता और क्षेत्ररक्षण का विकल्प चुना। पीसीसी के  लिए नेहल वढेरा और अभिजीत गर्ग ने पारी की शुरुआत की । उन्होंने  9.4 ओवर में पहले विकेट के लिए 48 रन जोड़े , बल्लेबाज़ अभिजीत गर्ग (2 चौकों सहित 21 रन पर)को अमित मिश्रा की गेंद पर सुमित ने कैच आउट किया । अगले बल्लेबाज़ नमन धीर ज्यादा समय तक नहीं टिक पाया और पीसीसी का स्कोर 14 ओवर में 2 विकेट पर 76 रन पहुँचा । इसके बाद बल्लेबाज़ संवीर सिंह , नेहल वढेरा के साथ देने पहुंचे , नेहल वढेरा जो आज  गेंद को सहजता से स्ट्रोक कर रहे थे और आज उनकी  फ्री स्ट्रोकिंग आज  देखने लायक थी , बड़ी  सहजता से नेहल वढेरा अपने शतक की ओर बढे। तीसरे विकेट के लिए संवीर सिंह के साथ नेहल वढेरा ने  151 रनों की साझेदारी बनायीं । संवीर सिंह  (62 गेंदों में 4 चौकों की मदद से 65 रन पर) को अली मुर्तजा ने अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया । कप्तान अनमोल मल्होत्रा ने नेहल वढेरा के साथ मिलकर चौथे विकेट के लिए 59 रन जोड़े। 42वें ओवर में नेहल वढेरा 24 चौके और दो बड़े छक्कों की मदद से 143 गेंदों में 171 रन बनाकर आउट हुए , उनका विकेट राजेश ने  लिया । पीसीसी की पारी 50 ओवर में 9 विकेट पर 337 रन के मज़बूत स्कोर पर समाप्त हुई। आरबीआई मुंबई के लिए अंकित राजपूत ने 54 रन देकर 3 विकेट, अमित मिश्रा ने 67 रन देकर 3 विकेट लिए।
338 के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई ने पहले विकेट के लिए 54 रन जोडक़र अच्छी शुरुआत की। स्यान मंडल (30) सुमित घडीगांवकर (25) ज्योत शाया (30) राजेश बिश्नोई (44), चिराग परमार (25) आरबीआई मुंबई के लिए मुख्य रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे। आरबीआई मुंबई को 36.5 ओवर में 196 रन पर आल आउट हो गयी । पीसीसी के लिए सनवीर सिंह ने 20 रन देकर 5 विकेट लिए , बरिंदर सरन और कृष्ण अलंग ने 2-2 विकेट लिए। नेहल वढेरा को उनके 171 रनों के लिए ट्राइडेंट मैन ऑफ द मैच घोषित किया गया।
यूपीसीए बनाम छत्तीसगढ़ एससीएस : मुकाबला महाराजा यादवेंद्र क्रिकेट स्टेडियम मुल्लांपुर में में खेला गया जिसमें छत्तीसगढ़ ने वीजेडी पद्धति से मैच जीता। आज खेले गए दूसरे मैच में छत्तीसगढ़ ने 9 विकेट से जीत हासिल की और 4 अंक हासिल किए। शशांक ने 93 गेंदों में 12 चौकों और पांच बड़े छक्कों की मदद से नाबाद (103) रन की तेजतर्रार शतकीय पारी खेली. आशुतोष सिंह 81 गेंदों में 6 चौकों की मदद से 59 रन बनाकर नाबाद रहे। छत्तीसगढ़ ने 29.3 ओवर में 1 विकेट पर 178 रन बनाए। इससे पहले यूपीसीए को 48.3 ओवर में 206 रन पर आउट कर दिया गया था, जिसमें आदिश सिंह ने 84 गेंदों में 8 चौकों और एक छक्के की मदद से 71 रन बनाए । 33 रन देकर अजय 5 छत्तीसगढ़ के लिए सबसे सफल गेंदबाज रहे। यूपीसीए की पारी के बाद बारिश के कारण संशोधित लक्ष्य के साथ छत्तीसगढ़ ने वीजेडी पद्धति पर मैच जीत लिया। शंशांक को उनके शानदार (103) के लिए ट्राइडेंट मैन ऑफ द मैच चुना गया। बिहार इलेवन बनाम प्लेयर्स इलेवन दिल्ली : का मुकाबला सेक्टर 16 क्रिकेट स्टेडियम, चंडीगढ़ में खेला गया जिसमें प्लेयर्स इलेवन दिल्ली ने मैच को 8 विकेट से जीता। वहीं खेले गए तीसरे मैच में, प्लेयर्स इलेवन दिल्ली ने मैच को 8 विकेट से जीतकर 4 अंक । बिहार इलेवन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया और 42.4 ओवर में 144 रन बनाकर आउट हो गई। बिहार इलेवन के लिए बाबुल कुमार 33, सचिन के सिंह 27, आकाश नाबाद 36 रन बनाने वाले मुख्य खिलाड़ी रहे। प्लेयर्स इलेवन की ओर से ऋषभ, अर्जुन, मनीष शेरावत और ऋतिक शौकीन ने दो-दो विकेट लिए। जवाब में  प्लेयर्स इलेवन दिल्ली ने 27 ओवर में 2 विकेट पर 148 रन बनाए। विधान (41) और ध्रुव कौशिक (49) ने शुरुआती पहले विकेट के लिए  84 रन जोड़े। जीवनजोत सिंह ने नाबाद 38 रन बनाये । बिहार इलेवन के लिए शशिम ने 17 रन देकर 1 और केशव कुमार ने 28 रन देकर 1 विकेट लिया। ध्रुव कौशिक को ट्राइडेंट मैन ऑफ द मैच चुना गया।

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button




स्वतंत्र और सच्ची पत्रकारिता के लिए ज़रूरी है कि वो कॉरपोरेट और राजनैतिक नियंत्रण से मुक्त हो। ऐसा तभी संभव है जब जनता आगे आए और सहयोग करे


जवाब जरूर दे 

आप अपने सहर के वर्तमान बिधायक के कार्यों से कितना संतुष्ट है ?

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Close
Close
Website Design By Bootalpha.com +91 84482 65129