मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले गांवो में कर्मशीयल गतिविधि करने वाले अन्य लोग,प्रापर्टी टैक्स से होगा गांवों का विकास: जीती सिद्वू
मोहाली 5 सितंबर (विजय)। आज से पांच साल पहले मोहाली नगर निगम के रह चुके मेयर ने मोहाली शहर का कितना विकास किया सबको पता है। इसके अलावा जो लोग शहर के विकास में रोड़ा बन रहे हैं उनको मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है और मोहाली शहर के विकास में किसी भी तरह की कोई रूकावट नहीं आने दी जाएगी। वहीं मोहाली नगर निगम के अधीन आने वाले छह गांवों में ज्यादातर लोग जो कर्मशील गतिविधि कर रहे हैं वह चंडीगढ़ या अन्य जगहों से आ कर कर रहे हैं और प्रापर्टी टैक्स वसूलना जरूरी है। क्योंकि प्रापर्टी टैक्स आयेगा तो ही गांवों के विकास कार्य किए जाएंगें। उन्होंने एक सवाल के जवाब में कहा कि फेस-11 बाबा व्हाइट हाऊस ले कर कुंभड़ा चौक से आगे तक जाने वाली सडक़ पर सीवरेज पाइप लाइन डालने आदि का निर्माण कार्य युद्व स्तर पर करवाया जा रहा है और जिन निजी कंपिनयों को ठेका दिया गया है उनके नुमाइंदों के साथ गत दिनों बैठक करके उनको काम को जल्द से जल्द पूरा करवाने के लिए भी निश्चित समय दे दिया गया है। बाल-गोपाल गऊशाला के मामले में आए अदालतीय नोटिस के बारें में मेयर जीती सिद्वू ने कहा कि कुछ लोग शहर के विकास कार्यो में रोड़ा अटकाना चाहते हैं वह सिर्फ नाम के ही गौधन की बात करते हैं और जब सेवा की बात आती है तो पीछे हट जाते हैं। लेकिन पंजाब सरकार और पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू ने गौ-सेवा कैसे की जाती है को करके दिखाया और सेवा की जा रही है। उन्होंने कहा कि जो लोग अभी भी गांवों में पशु रखे हैं और रात के समय शहर में छोड़ देते हैं उनसे बात की जा रही है और चेतावनी दी जा रही है, जल्द ही बढिय़ा रास्ता निकाल कर लोगों की समस्याओं को हल किया जाएगा। ताकि गौ-धन की रक्षा हो सके और लोगों को लावारिश जानवरों से आने वाली समस्याओं से भी निजात मिल सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button