लोगों के मसलों पर बात करने से भाग रही कांग्रेस सरकार: गुरतेज सिंह पन्नू
मोहाली 5 सितंबर (विजय)। एक दिन का सैशन बुला कर राज्य की कांग्रेस सरकार ने साबित कर दिया है कि वह सूबे के लोगों के लोक मसलों को हल करवाने एवम उन पर बात करने से भाग रही है। यहीं कारण है कि आज सूबे में बेरोजगारी, नशाखोरी, लाचारी का बोल बाला है और लोग इस सरकार के साढ़े चार साल के कार्यकाल से बुरी तरह से दु:खी हो चुके हैं और राज्य में एक नए बड़े राजनीति बदलाव चाहते हैं। उपरोक्त विचार जिला मोहाली के आदमी पार्टी जिला मोहाली यूथ विंग के जिला अध्यक्ष गुरतेज सिंह पन्नू ने ग्रामीणांचल इलाकों में नौजवानों को वालीबाल किट वितरित करने के दौरान व्यक्त किए।
आप लीडर गुरतेज सिंह पन्नू ने कहा कि होना तो यह चाहिए था कि पंजाब सरकार कम से कम 15 दिनों से अधिक का समय सैशन का रखती है और कार्यक्रम एवम सैशन की प्रक्रिया को लाइव प्रसारण किया जाता था और लोगों को पता चल पाता कि असल में उनकी चुनी हुई सरकार व सरकार के नुमाइंदे कौन कितना सहज है और फिक्ररमंद है। लेकिन ऐसा नहीं हुआ जो कि बड़ी ही दुर्भाग्य की बात है। उन्होंने बताया कि उनकी टीम की ओर से मोहाली जिले के विभिन्न गांवों में नौजवानों को खेलों की ओर प्रेरित करने और आ पार्टी की नीति को बताने के लिए लगातार कार्य किया जा रहा है। इसके अलावा नौजवानों को उनकी जरूरत के अनुसार उनको खेल किटें भी प्रदान की जा रही है। उन्होंने कहा कि उनकी ओर से गांव शामपुर, शाहीमाजरा, बलौंगी के अलावा अन्य गांवों में नौजवानों को खेल किटें प्रदान की जा रही है और इसे आगे भी जारी रखा जाएगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button