आप पार्टी के पटियाला से दावेदारी जताने वाले सुमेर सिंह पर पसियाना पुलिस ने किया मामला दर्ज
पटियाला 7 सितंबर (बलविंदर पाल) थाना पसियाना पुलिस के पास शिकायतकर्ता दरबारा सिंह पुत्र निवासी गांव बंबोर जिला कैथल ने आम आदमी पार्टी के पटियाला शहर से दावेदार सुममंदिर सिंह उर्फ सुमेर सिंह निवासी गांव भैणी व उनकी पत्नी रमिंदर कौर जोकि पंजाबी यूनिवर्सिटी की एमबीए डिपार्टमेंट में प्रोफेसर के पद पर कार्यरत है व उनके साथी गुरचरण सिंह जिला बठिंडा खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई,दरबार सिंह ने थाना पसियाना पुलिस को बताया कि प्रोफेसर रविंदर कौर की चंडीगढ़ बाईपास गांव रामगढ़ के पास एक जमीन है उस जमीन पर ढाबा खोलने के लिए 10लाख रुपए दिए थे, बाद में ढाबे में कुर्सियां फ्रिज वगैरा लगाने के लिए दोषियों को दो लाख 42 हजार रुपए दिए, इतना ही नहीं बिल्डिंग पर 2 लाख 65हजार615 रुपए गए थे, बाद में आम आदमी पार्टी के दावेदार व पंजाबी यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने ना तो ढाबा ठेके पर दिया और ना ही पैसे वापस किए ,पसियाना पुलिस ने दरबारा सिंह की शिकायत पर आम आदमी पार्टी के दावेदार सुममंदिर सिंह उर्फ सुमेर सिंह पर , प्रोफेसर रमिंदर कौर व गुरदर्शन सिंह निवासी बठिंडा के खिलाफ 420, 120 बी आईपीसी के तहत मामले को दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दिया, सवाल अब यह पैदा होता है कि आम आदमी पार्टी के शहरी दावेदार इस बार पटियाला से लड़ेंगे या नहीं, दूसरी ओर शिक्षा के क्षेत्र में रहने वाली यह काम करेंगे तो बच्चों का भविष्य कहां से उज्जवल होगा
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button