भगवान श्री परशुराम मंदिर में आयोजित भव्य कार्यक्रम में श्रद्वालुओं ने लिया हिस्सा
मोहाली 5 सितंबर (विजय)। भगवान श्री कृष्ण जी की छठी रविवार को मोहाली के उद्योगिक क्षेत्र-9 में स्थित भगवान श्री परशुराम मंदिर एवम धर्मशाला में भव्य कार्यक्रम का आयोजन करके मनाई गई। इस दिन की खुशी में सुबह मंदिर परसिर में महिला संकीर्तन मंडली की ओर से मंडल अध्यक्ष श्रीमति हेमा गैरोला की अध्यक्षता में कीर्तन और भजन -गायन का कार्यक्रम चला। जबकि मंदिर प्रधान और श्री बहामण सभा मोहाली के प्रधान वी के वैद की अध्यक्षता में आयोजित उक्त भव्य कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए विशेष तौर पर मोहाली नगर निगर के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और उनके साथ मोहाली के डिप्टी मेयर कुलजीत सिंह बेदी पहुंचे थे। इस दौरान मंदिर प्रबंधक कमेटी के पदाधिकारियों की ओर से मुख्यातिथि का गुलदस्ता और फूलों का हार डाल कर स्वागत किया गया। इसके अलावा कार्यक्रम में शिरकत करने के लिए उन पर फूलों की वर्षा की गई और भजन मंडली महिलाओं और श्रद्वालुओं ने मुख्यातिथि को भी अपने धार्मिक कार्यक्रम से मंत्रमुगध कर झूमने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान मंदिर कार्यक्रम में सीनियर कांग्रेसी आगू जसविंदर शर्मा,सीनियर वाइस प्रैसीडैंट नवल किशोर, शिव चरण कुमार, गोपाल कृष्ण, परवीन शर्मा, मनमोहन दादा, मैडम हेमा गेरोला और कीर्तन मंडली, छिब्बड़ साहब, विनोद वैद, अरुण वैद, अग्निहोत्री, गुरमीत मित्रा, परमोद मित्रा, रोमेश दत्त के अलावा एस सी वोहरा, अरूण शर्मा सहित अन्य गमणान्य व्यक्ति उपस्थित थे। इस दौरान संगत के लिए अटूट लंगर का आयोजन भी किया गया, जिसमें सेवादारों ने नि:स्वार्थ हो कर सेवा की।
मंदिर के निर्माण कार्य के लिए मेयर ने सौंपा 5 लाख का चेक
मोहाली। इस दौरान मोहाली के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने भगवान श्री परशुराम मंदिर के निमार्ण व अन्य विकास कार्य के लिए 5 लाख रूपए के चेक भेंट किया और मंदिर द्वारा किए जा रहे कार्यो की सराहना भी की। वहीं श्री ब्रहामण सभा मोहाली के प्रधान वीके वैद ने कहा कि भगवान श्री परशुराम मंदिर के निमार्ण कार्य के लिए सिद्वू परिवार से अनुदान राशि की मदद की मांग की गई थी जिसे पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री ने पूरा करते हुए हालांकि वह इस कार्यक्रम में किसी कारणवश स्वयं नहीं पहुंच सके, लेकिन उनके छोटे भाई और मोहाली शहर के मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू ने कार्यक्रम में पहुंच कर 5 लाख रूपए का चेक भेंट किया है, जिसके लिए मंदिर कमेटी सिद्वू परिवार का तहदिल से आभार व्यक्त करती है। उन्होंने कहा कि सिद्वू परिवार दिन रात लोगों की सेवा के लिए हमेंशा तैयार रहता है।
फोटो नंबर:6 से 8 तक
फोटो कैप्शन: भगवान श्री परशुराम मंदिर में छठी पर्व मौके पहुंचे मोहाली मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू का गुलदस्ता भेंट करके महिला मंडल अध्यक्ष हेमा गैरोला स्वागत करते हुए,मंदिर में श्रद्वालुओं के साथ झूमते मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू और मंदिर अध्यक्ष वी के वैद को मेयर अमरजीत सिंह जीती सिद्वू 5 लाख का चेक भेँट करते हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button