22 नंबर फाटक पर स्थित लिवास एंपोरियम के मालिकों पर धोखाधड़ी करने पर हुआ मामला दर्ज

जिनमें से 2 दुकाने पवन कुमार टंडन के हिस्से में आई थी, पर लालच के चलते बाकी बची हुई दुकानों को हड़पने के लिए 22 नंबर फाटक
पर स्थित लिवास इंपोरियम के मालिक पवन टंडन ,हार्दिक टंडन व दीपांशु अरोड़ा ने जाली कागजात तैयार करके

जाली कागजात तैयार किए थे जिसके बाद थाना कोतवाली पुलिस ने दोषियों के खिलाफ 420 120 बी के तहत मामले को दर्ज कर लिया उधर थाना कोतवाली के कारी मेवा सिंह ने बताया कि दीपांशु और अरोड़ा व हार्दिक अरोड़ा को पुलिस के द्वारा काबू कर लिया गया है और आज उन्हें सीजीएम पटियाला की अदालत में पेश किया गया था जहां अदालत ने उन्हें 20 सितंबर तक ज्यूडिशियल रिमांड पर भेज दिया है

Please Share This News By Pressing Whatsapp Button