वीआईपी एरिया में नियम के उलट हो रही है उसारी
22 नंबर फाटक के अलावा कई एरियों में हो रही है नाजायज उसारी
पटियाला 8 सितंबर (बलविंदर पाल) सीएम सिटी पटियाला में बड़ी ही तेजी और रातों-रात नाजायज उसारी का काम बड़े ही जोरों शोरों से चल रहा है, हम बात कर रहे हैं वीआईपी एरिया 22 नंबर फाटक पर स्थित छह मंजिला बिल्डिंग की, इस बिल्डिंग के संबंध में अगर नगर निगम के सेवा मुक्त अधिकारी की बात माने तो तीन मंजिला से ऊपर बिल्डिंग के मालिकों को कई मापदंड पूरे करने पड़ सकते हैं, उधर यह 6 मंजिला बिल्डिंग किसी भी मापदंड को पूरा नहीं कर रही इतना ही नहीं अगर आरटीआई एक्टिविस्ट की बात माने तो पटियाला शहर में 60% बिल्डिंग नगर निगम व सरकारी मापदंडों को पूरा ही नहीं कर रही, सवाल यह है कि अगर मापदंडों को पूरा नहीं करती तो नगर निगम के अधिकारी इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं करते उधर इस संबंधी जब नगर निगम की बिल्डिंग इंस्पेक्टर अंजना मैडम से बात की तो उन्होंने भी इस छह मंजिला बिल्डिंग संबंधी कोई संतोषजनक जवाब नहीं दिया साथ ही नगर निगम पर भी बड़ा सवाल है कि 22 नंबर एक जैसे एरिया में 6 मंजिला बिल्डिंग भी किसी को नहीं दिखी, जो कि मापदंडों को भी पूरा नहीं कर रही
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button