मिस ट्राइसिटी प्रतियोगिता 1० अक्तूबर से उम्मीदवार लड़कियां 10 सितम्बर से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकती हैं: आयोजक
मोहाली 8 सितंबर (विजय)। सोहाना स्थित रत्न प्रोफेशनल कॉलेज सोहाना में यूनीक ब्रेन ऑर्गनाइजेशन की ओर से पत्रकार सम्मेलन किया गया , जिसमें ऑर्गनाइजर अमनजोत कौर सिद्धू तथा जसविंदर सिंह ने बताया कि आने वाले 10 अक्टूबर को रत्न नर्सिंग कालेज में मिस ट्राइसिटी प्रोग्राम का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि प्रोग्राम में हिस्सा लेने वाले उम्मीदवार लड़कियां 10 सितम्बर से अपना रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता में पहला, दूसरा और तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले उम्मीदवार को इनाम दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इस प्रतियोगिता के दौरान 3 राउंड कराए जाएंगे ब्यूटी, श्रृंगार, जानकारी शामिल होंगे और इसी के आधार पर उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के आयोजन का मक़सद आज की पीढ़ी में हुनर कूट कूट कर भरा है लेकिन उनको सही प्लेटफार्म न मिल पाने की वजह से वे अपने हुनर को आगे नहीं ले जा पा रहे। उन्होंने कहा कि हमारी ऑर्गनाइजेशन का मुख्य मकसद इनके हुनर को लोगों तक पहुंचाना है। उन्होंने कहा कि 18 से ले के 28 साल तक कि युवतियां इस प्रतियोगिता में भाग ले सकती है ं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button