राज्य में गुणवत्तापूर्ण स्कूली शिक्षा प्रदान करने वाले प्राइवेट स्कूलों को फैप पंजाब द्वारा 11 सितंबर को किया जाएगा सम्मानित
मोहाली 8 सितंबर (विजय)। गुणवत्तापूर्ण स्कूल शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले प्राइवेट स्कूलों को 11 सितंबर, 2०21 को चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में एक राज्य स्तरीय समारोह के दौरान फेडरेशन आफ प्राइवेट स्कूल्ज़ एंड एसोसिएशन ऑफ पंजाब द्वारा ‘फैप स्टेट अवार्ड’ दिए जाएंगे। इन पुरस्कारों के अधीन विभिन्न श्रेणियों में बैस्ट स्कूल, बैस्ट प्रिंसीपल, बैस्ट टीचर और बैस्ट स्टूडेंट का चयन किया जाएगा। समारोह के दौरान हरियाणा के राज्यपाल बंडारू द8ाात्रेय और भारत के सुप्रीम कोर्ट के पूर्व न्यायाधीश और नेशनल ग्रीन ट्रि4यूनल के पूर्व चेयरमेन जस्टिस स्वतंत्र कुमार पुरस्कार वितरण समारोह के मु2य अतिथि होंगे। इसके अलावा अंबेसेडर कुलवंत सिंह धालीवाल; पीएसईबी मोहाली के चेयरमेन योगराज शर्मा तथा मोटिवेशनल स्पीकर और लेखिका प्रिया कुमार कार्यक्रम में बतौर विशेष अतिथि शिरकत करेंगे, वहीं प्रमुख सूफी गायक कंवर ग्रेवाल सूफियाना शाम के समय अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को मंत्रमुग्ध करेंगे।
इस संबंध में जानकारी देते हुए फेडरेशन के अध्यक्ष जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि निजी विद्यालयों ने स्कूली शिक्षा का स्तर ऊंचा करने में अहम भूमिका निभाई है। शिक्षा के क्षेत्र में प्राइवेट स्कूलों के योगदान और प्रदर्शन को प्रोत्साहित करने के लिए विभिन्न मानदंडों के आधार पर फेडरेशन द्वारा पंजाब भर के निजी स्कूलों को ये स6मान प्रदान किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पंजाब के 22 जिलों में एक-एक कार्य प्रभारी नियुक्त किया गया था, जिस दौरान पंजाब भर के सीबीएसई, आईसीएसई, पीएसईबी तथा इंटरनेशनल बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त प्राइवेट स्कूलों द्वारा रजिस्ट्रेशन करवाई गई है।
जगजीत सिंह धुरी ने कहा कि स्कूलों में संस्थागत गौरव की भावना को बढ़ावा देने और उनके प्रदर्शन को पहचानने के लिएए ‘बेस्ट स्कूल अवाड्र्स’ को 8 विभिन्न श्रेणियों में आवंटित किया जाएगा। पुरस्कारों में ‘बेस्ट इंफ्रास्ट्रक्चर स्कूल, बेस्ट स्पोट्र्स स्कूल, बेस्ट इको-फ्रेंडली स्कूल, बेस्ट स्कूल फॉर अकेडिमिक परफॉर्मेंस, सर्वश्रेष्ठ स्वच्छ और स्वच्छता पर्यावरण, बेस्ट टीचिंग प्रै1िटस, स्कूल विद यूनिक फेसिलिटीज़, बेस्ट बजट स्कूल विद मे1िसमम फेसिलिटीज़ और स्कूल यूजिंग टे1नोलॉजी अवॉर्ड प्रदान किए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि स्कूलों और सामाजिक स्तर पर अनुकरणीय योगदान देने वाले होनहार प्रिंसीपलों को स6मानित करने के लिए हाई डायनेमिक प्रिंसिपल अवार्ड की घोषणा की गई है। यह पुरस्कार माननीय प्राचार्यों को स6मानित करता है, जिन्होंने छात्रों के प्रदर्शन में सुधार करने, टीचिंग और लर्निंग के लिए सुरक्षित वातावरण सुनिश्चित करते हुए अभिभावकों और समुदाय के साथ उचित समन्वय स्थापित किया है। उन्होंने कहा कि छात्रों को उचित मार्गदर्शन मुहैया करवाने और शिक्षा के क्षेत्र में अनुकरणीय योगदान देने वाले शिक्षकों को द्रोणाचार्य अवॉर्ड से स6मानित किया जाएगा, वहीं पंजाब के मैरिटोरियस स्टूडेंट्स की शैक्षणिक और खेल उपल4िधयों को स6मानित करने के लिए ‘पंजाब का मान’ पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
इस बारे में बात करते हुए चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के चांसलर सतनाम सिंह संधू ने कहा कि प्राइवेट सैक्टर के स्कूलों को पुरस्कार देना फेडरेशन ऑफ प्राइवेट स्कूल्स और एसोसिएशन ऑफ पंजाब की निश्चित ही एक सराहनीय पहल है। निस्संदेह, यह अवॉर्ड प्राइवेट स्कूलों में प्रतिस्पर्धा बढ़ाएंगे, जिससे निजी स्कूलों के शिक्षकों और छात्रों में एक नया उत्साह पैदा होगा, जो राज्य में एक गुणव8ाापूर्ण शैक्षिक वातावरण का निर्माण करेगा और अच्छे राष्ट्र निर्माण के लिए अच्छे विद्वान, नेता, अधिकारी, शिक्षक, खिलाड़ी और शोधकर्ता तैयार करेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button