शाही शहर में नहीं रुक रहा नजायज बिल्डिंग बनाने का कारवां
पटियाला की 6 मंजिला बिल्डिंग की कार्रवाई पर पटियाला निवासियों की नज़र
पटियाला सितंबर (बलविंदर पाल) आए दिन पटियाला के अखबारों की सुर्खियों में रहने वाली नजायज बिल्डिंगों का कारवां सीएम सिटी पटियाला में नहीं रुक रहा इतना ही नहीं नियमों के उलट बनी 22 नंबर फाटक पर स्थित छह मंजिला बिल्डिंग पर भी नगर निगम के अधिकारियों ने कोई भी कार्रवाई नहीं की सबसे बड़ा सवाल अब यह उठता है कि निगम के अधिकारियों के द्वारा शायद आने वाले चुनाव को लेकर यह कार्रवाई नहीं की जा रही इतना ही नहीं त्रिपड़ी के रहने वाले आरटीआई एक्टिविस्ट ने कहा की पटियाला शहर में 60% से अधिक बिल्डिंग नाजायज तौर पर व नियमों के उलट बनी हैं पर इसके बावजूद निगम के अधिकारियों के द्वारा उन पर कोई भी कार्रवाई नहीं की जा रही अब नजअयाज बिल्डिंगों के मालिकों को नगर निगम के किसी बड़े अधिकारी की सै कहीं जाए या कुछ और इतना ही नहीं सुर्खियां बनने के बाद भी पटियाला की सबसे बड़ी बिल्डिंग पर निगम के अधिकारियों ने कोई कार्रवाई नहीं की उधर नाम ना छापने की शर्त पर एक दुकानदार ने बोला कि निगम के अधिकारियों को घर या मकान के आगे पडी रेत व ईटे तो 1 मिनट में दिख जाता है पर बुर्ज खलीफा की तरह बनने वाली 6 मंजिला बिल्डिंग अधिकारियों को नहीं दिखी इतना ही नहीं 22 नंबर जैसे क्षेत्र में बनने वाली यह बिल्डिंग पर आसपास के दुकानदारों पर भी नजर बनी हुई है और इसी बिल्डिंग के शै पर 22 नंबर फाटक पर कुछ और दुकानदारों के द्वारा भी नजायज बिल्डिंगों का काम शुरू कर दिया गया है ,अब देखने की बात यह है कि नगर निगम के द्वारा इस बिल्डिंग पर कब कार्रवाई की जाएगी इस बिल्डिंग के संबंध में जब नगर निगम की इंस्पेक्टर अंजना से बात की गई तो उन्होंने कहा कि वह फोन पर इस संबंधी कोई भी जानकारी नहीं दे सकती
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button