भारत विकास परिषद मोहाली ने गोल्डन बैल्ज पब्लिक स्कूल में रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया
मोहाली 1० सिंतबर (विजय)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओ की ओर से संयुक्त रूप से मोहाली में सांस्कृतिक सप्ताह मनाते हुए गोल्डन बैल्ज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77 ,मोहाली में एक रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में दो-दो छात्र-छात्राओकी 11 टीमों ने भाग लिया। चिराग और हर्ष की टीम ने प्रथम, गुरनूर और विशाल की टीम ने दूसरा तथा हूसनपरीत सिंह और जशकरन सिंह की टीम ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। विजयी टीमों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया गया। मैडम पोमलपरीत कौर,मैडम प्रियंका परमार तथा मैडम आनामिका वर्मा ने इस प्रतियोगिता में जजों की भूमिका निभाई। इससे पहले एस के विज ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। गुरदीप सिंह तथा कर्नल सी एस बावा ने विजयी टीमों को बधाई देते हुए इस प्रतियोगिता सबंधित अपने विचार भी व्यक्त किए। आखिर में अशोक भाटिया ने आए हुए मेहमानों,छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया। इस अवसर पर सर्वश्री वी एम वधवा,कर्नल सी एस बावा,गुरिंदर सिंह, सोहन लाल शर्मा,देवेश पराशर,अशोक भाटिया,अशोक पवार, तथा श्रीमति गुरजीत कौर बावा विशेष रूप से शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button