रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की ओर से विद्यार्थियों की प्लेसमेंट के लिए यूएस फार्मा फर्म के साथ समझौता हस्ताक्षर
मोहाली 1० सितम्बर (विजय)। रयात बाहरा यूनिवर्सिटी ने यूएसए के प्रसिद्ध फिजीशियनस के साथ एक समझौता पत्र (एमओयू) हस्ताक्षर किया है,जिस के अंतर्गत बाद में यूनिवर्सिटी को अध्यापन, प्रशिक्षण विधि और पाठ्यक्रम को अनुकूल बनाने में कीमती जानकारी दी जायेगी जिससे विद्यार्थी फारमा सैक्टर के अर्थपूणर््ा औद्योगिक दृश्य के अनुकूल हो सकें।
इस समझौते के अनुसार, यूएस फर्म यूनिवर्सिटी के आखिऱी साल के विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी स्कूल आफ फारमास्यूटीकल साईंसज़ के पास आउट विद्यार्थियों को योग्य तनख्वाह पेशकश करने के साथ यह यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों को उभर रही तकनीकों बारे प्रशिक्षण देने और उनको हुन्नर के अंत्र को पूरा करने और उद्योग के लिए तैयार करने का एक मौका भी प्रदान करेगी। इस एमओयू हस्ताक्षर समारोह में रयात बाहरा यूनिवर्सिटी की नुमाईंदगी रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के उप -कुलपति प्रो. (डा.)परविन्दर सिंह और प्रोफ़ैसर बी.एस. सत्याल, रजिस्ट्रार, रयात बाहरा यूनिवर्सिटी और प्रसिद्ध फिजीशियनस यूएसए ने हैलथकेयर इन्नफो सिस्टमज़ द्वारा की, जिस की प्रतिनिधित्व विजय सोनम, चीफ़ ग्रोथ अफ़सर, डिप्टी डायरैक्टर (भारत) ने हस्पताल प्रोग्राम के लिए की।
यूनिवर्सिटी के फारमास्यूटीकल साईंसिज़ के प्रमुख डा.गुरफतेह सिंह और रयात बाहरा यूनिवर्सिटी के अकादमिक मामलों की डीन प्रोफ़ैसर नीना मेहता की हाजिऱी में इस समझौते पर हस्ताक्षर किए गए। इस सबंधित जानकारी देते यूनिवर्सिटी के उप -कुलपति प्रो.(डा.) परविन्दर सिंह ने बताया कि इस एमओयू के हिस्से के तौर पर दोनों पक्षों को जि़म्मेदारियां दीं गई हैं, जिनमें सूची को सांझा करना या अंतिम साल या फार्मेसी के पास हुए विद्यार्थी, जो कंपनी की ज़रूरतों के योग्य हो सकते हैं, भरोसा दिलाया जायेगा कि विद्यार्थी पाठ्यक्रम के योग्य हैं और रजिस्ट्रेशन की तस्दीक करते हैं,उचित यूनिवर्सिटी पाठ्यक्रम के काम में विद्यार्थी, विद्यार्थी के लिए जि़म्मेदारियों की अनुकूलता निर्धारित करने के लिए कंपनी के नौकरी के विवरन की समीक्षा करने, योग्य या शारटलिस्ट किए विद्यार्थी के दस्तावेज़ और कंपनी को प्रमाण पत्र सांझे करने आदि शामिल हैं। इसकी पालना कंपनी की जि़म्मेदारियों द्वारा की जाऐगी, जिस में फ़ाईनल साल के फार्मेसी के विद्यार्थियों का दाखि़ला और कंपनी की ज़रूरतों के अनुसार पास हुए विद्यार्थियों, यूनिवर्सिटी के साथ तालमेल करने के लिए उचित आधिकारियों के साथ एक टीम मैंबर नियुक्त करना, कंपनी का विवरण और प्रोफाइल सांझा करना, विद्यार्थियों और यूनिवर्सिटी के समर्पित अधिकारी के साथ इस को सांझा किया जाना आदि शामिल है।
इस एमओयू में यह विचार किया गया है कि विद्यार्थी कंपनी द्वारा ज़रूरी सभी सम्बन्धित इंटरव्यू, ओरिएंटेशन मीटिंगों और प्रशिक्षण में हिस्सा लेंगे, कंपनी द्वारा प्रबंध किये गए कार्यक्रम पर काम करते हुए हमेशा रिपोर्टिंग मैनेजर की निगरानी में ज़रूरत अनुसार यूनिवर्सिटी के फेकल्टी सुपरवाईजऱ के साथ मीटिंग करके प्लेसमेंट तरक्की आदि पर बातचीत करेंगे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button