पंजाब टैक्सी यूनियन सरकार की लोक मारू नीतियों के लिए होने लगे लामबंद
मोहाली 1० सितंबर (विजय)। पंजाब सरकार से कोरोना काल में हजारों टैक्सी ड्राईवरों से किसी भी तरह की कोई राहत नहीं मिली। यहां तक कि सरकार ने बड़ी गाडियों के टैक्स में राहत दी। लेकिन टैक्सी ड्राईवरों को राहत देना तो दूर उनके उनके बनते टैक्स पर जुर्माना भी वसूला जा रहा है और काफी तंग परेशान किया जा रहा है। जिसके चलते थक हार कर अब टैक्सी यूनियन पंजाब के बैनर तले टैक्सी ड्राईवरों को एकत्रित किया जा रहा है जिसके बाद सरकार के खिलाफ अपने हकों और जायज मांगों को पूरा करवाने के लिए आवाज बुलंद की जाएगी। उक्त विचार पंजाब टैक्सी यूनियन पंजाब के चेयरमैन बलविंदर सिंह की अध्यक्षता में मोहाली आयोजित एक बैठक के बाद पत्रकारों को जानकारी देते हुए व्यक्त किए गए। इस दौरान उनके साथ गुरमीत सिंह मोहाली प्रधान, बलजीत सिंह, सुखविंदर सिंह,श्री फतेहगढ़ साहिब से अजीत पाल सिंह, रमनदीप सिंह, इन्द्रजीत सिंह हीरा चेयरमैन मोहाली,गुरमीत सिंह लाडी,सुखदयाल सिंह सोढ़ी, शालू सिंह, बलबीर सिंह प्रैस सचिव पंजाब,कमलजीत सिंह स्टेट बॉडी पंजाब के अलावा अन्य टैक्सी ड्राईवर मौजूद थे।
पत्रकारों को जानकारी देते हुए पंजाब टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियो ने बताया कि उनकी यूनियन की ओर से जिला स्तर पर कमेटियों का गठन करने के बाद अब ब्लॉक स्तर और गांव -कस्बों का रूख किया जा रहा है और दौरा करके टैक्सी ड्राईवरों को जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपनी कइिनाइयों को बताते हुए कहा कि कोरोना काल में अनेकों तरह की समस्याओं का सामना टैक्सी ड्राईवरों को करना पड़ रहा है और लौन पर ली अपनी गाडिय़ों के किश्त तक नहीं दे पा रहे हैं। काम-काज काफी प्रभावित रहा। लेकिन पंजाब सरकार उनकी कोई मदद नहीं कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि सभी तरह के कागजात होने के बाजवूद भी टैक्सी ड्राईवरों से एैंटरी फीस के नाम पर जबरन वसूली की जाती है और दिल्ली में जाने पर उनका बहुत ज्यादा नुकसान होता है। उन्होंने दिल्ली की केजरीवाल सरकार से भी अपील की है कि इस ओर ध्यान दिया जाए और टैक्सी ड्राईवरों को नजायज न तंग परेशान किया जाए। उन्होंने कहा कि उनकी यूनियन में सैकड़ों टैक्सी ट्राईवर हैं और जल्द ही टैक्सी ड्राईवरों के हकों के लिए आवाज बुलंद की जाएगी।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button