शिरोमणी प्रचारक भाई जरनैल सिंह जी लुधियाने वालों को सम्मानित किया गया
मोहाली 11 सितंबर (विजय)। गाँव सोहाना के ऐतिहासिक गुरूद्वारा सिंह शहीदां में शिरोमणी प्रचारक भाई जरनैल सिंह जी लुधियाने वालों को विशेष तौर पर सम्मानित किया गया। इस सबन्धित जानकारी देते हुए प्रबंधक समिति के वक्ता ने बताया कि भाई जरनैल सिंह ने गुरूद्वारा सिंह शहीदां में 1० दिनों के गुरू मानो ग्रंथ चेतना समागम दौरान संगतों को भरपूर जानकारी दी। इस गुरू मानो ग्रंथ चेतना समागम में भाई जरनैल सिंह जी सिंघपुरा लुधियाने वालों ने रोजाना शाम 4.3० से 6 बजे तक शबद गुरू होश अग्नि चेला, वाणी गुरू गुरू है वाणी, गुरबानी इस जग मही रौशनी, पोथी परमेश्वर का थानु, धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी की महानता, धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी का उपदेश क्या है, क्या धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहब जी महाराज भी बोलते हैं, क्या धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज प्रकट गुरों क्या देह हैं, सब सीखने को हुक्मी है गुरू मानो ग्रंथ, धन धन श्री गुरू ग्रंथ साहिब जी महाराज के पहले प्रकाश से गुरता गद्दी तक के विषयों को विस्तार सहित अवगत करवाया। इस मौके प्रबंधक समिति के वक्ता ने बताया कि आने वाली नौजवान पीढ़ी को समय -समय और गुरू मानो ग्रंथ चेतना समागम एवम गुर इतिहास समागमों दौरान सिक्ख इतिहास की जानकारी दी जाती रहेगी, जिससे सिक्ख कौम के विलक्षण और कीमते इतिहास बारे संगतों को पता लग सके।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button