आजाद ग्रुप की ओर से श्री गणेश मूर्ति की स्थापना
मोहाली 12 सितंबर (विजय)। आजाद ग्रुप की तरफ से समाज सेवीं कामों के इलावा धार्मिक आस्था रखने वाले लोगों के कामों में शरीक होते गाँव जगतपुरा में गुरू नानक कलोनी में श्री गणेश मूर्ति की स्थापना की गई । इस मौके पर बड़ी संख्या में जगतपुरा गाँव और साथ लगते गाँवों के लोग भी मौजूद थे। इस संक्षिप्त परंतु प्रभावशाली समागम दौरान प्रसिद्ध समाज सेवीं और आजाद ग्रुप के यूथ नेता मनप्रीत सिंह समाना ने शिरकत की। इस मौके पर समाना के साथ पूर्व काऊंसलर आरपी शर्मा उपस्थित थे।
इस मौके पर पत्रकारों के साथ बातचीत करते प्रसिद्ध समाज सेवीं और आजाद ग्रुप के यूथ नेता मनप्रीत सिंह समाना ने कहा कि श्री गणेश जी की मूर्ति स्थापना मौके आज इस जगह पर नतमस्तक हो कर अथाह खुशी और संतुष्टि मिल रही है, जिस को शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता। पत्रकार के साथ बातचीत करते समाना ने कहा कि श्री गणेश महा उत्सव देशों विदेशों में बड़े स्तर पर बड़ी ही श्रद्धा और धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है और हमें इस श्री गणेश महोत्सव के मौके पर यह प्रण करना चाहिए कि एक रचनात्मिक समाज की सृजना करने
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button