तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन उमड़ा भक्तों का सैलाब
मोहाली 12 सितंबर (विजय)। मोहाली के फेस-9 की मार्केट के पास चल रहे तीन दिवसीय श्री गणेश महोत्सव के अंतिम दिन भक्तो का सैलाब उमड़ा और भारी भीड़ के बीच भगवान श्री गणेश महोत्सव मनाया गया। इस दौरान पूरा पंडाल श्री गणेश की महिमा से गूंज उठा कर भक्तों भजन गायकों व अन्य कलाकारों के कार्यक्रम से झूम उठे। कार्यक्रम में विशेष तौर पर पंजाब के स्वास्थ्य मंत्री बलबीर सिंह सिद्वू और स्थानीय कांग्रेसी पार्षदों के अलावा अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने शिरकत किया और भगवान श्री गणेश के आगे नतमस्तक भी हुए। इस दौरान श्री गणेश महोत्सव कमेटी मोहाली के सरप्रस्त रोमेश दत्त, चेयरमैन एवम अंबिका ग्रुप के एमडी प्रवीन कुमार,राजीव दत्त, मनोज वर्मा, अमनदीप सिंह मुंडी, अनिल कंसल, तजिंदर अरे, गोल्डी, ज़ैहीर के अलावा नगर निगम के पूर्व सीनियर डिप्टी मेयर रीसभ जैन,आशीष गर्ग,गायक मनिं
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button