किसानी संघर्ष और जत्थेबंदियों के हर फैसले को आप पार्टी की ओर से पहले दिन से दिया जा रहा पूर्ण सहयोग
मोहाली 12 सितंबर (विजय)। किसानी संघर्ष और जतथेबंदियों के हर फैसले को आप पार्टी की ओर से आज से ही नहीं बल्कि पहले दिन से हर तरह का सहयोग दिया जा रहा है और आगे भी जारी रहेगा। उपरोक्त विचार मोहाली विधानसभा के सीनियर आम आदमी पार्टी लीडर और पंजाब स्टेट ज्वाइंट सैक्रेटरी डा. सन्नी सिंह आहलूवालिया ने किसानी संघर्ष और तीन कृषि कानूनों पर अपनी बात रखते हुए व्यक्त किए। इस दौरान उनके साथ किसान समर्थक और आम आदमी पार्टी मोहाली के सरगरम आगू वरिंदर सिंह बेदी भी उपस्थित थे।
आप लीडर डा. सन्नी सिंह आहलूवालियां और सरगरम आगू वरिंदर सिंह बेदी ने कहा कि दिल्ली की केजरीवाल सरकार किसानी संघर्ष को पहले दिन से ही किसान आनदोलन का समर्थन करती है और पंजाब में भी पूरी लीडरशिप किसानों के साथ खड़ी है। डा. सन्नी आहलूवालिया ने कहा कि किसानों के बिना हम जीवित नहीं रह सकते और इस बात को केन्द्र की सरकार को समझ आ गया है, लेकिन इसके बावजूद भी वह तीन काले कृषि कानूनों को रद्व नहीं कर रही है। उन्होंने कहा कि आज देश के अन्यदाता किसान की हालत काफी नाजुक बनी हुई है। इसलिए हम सभी को राजनीति से ऊपर उठ कर सबसे पहले अपने अन्नदाता को आत्म हत्याएं करने से रोकना होगा और उसके आत्म निर्भर बनाना होगा। उन्होंने कहा कि पंजाब में जहां कहीं भी राजनीतिक पार्टियों का किसानों की ओर से विरोध हो रहा है उसमें आप पार्टी के नेता नहीं बल्कि वर्षो से पंजाब को लूटने वाली और बर्वाद करने वाली रयावती राजनीतिक पार्टियां हैँ जिसमें कांग्रेस और शिअद बादल पार्टी प्रमुख्य तौर पर जिम्मेदार हैं और इस बार पंजाब के लोग इनका मुंहतोड़ जवाब दे रहे हैं और चुनाव में भी देगें।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button