सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सितम्बर परीक्षा आज से
मोहाली,12 सितम्बर (विजय)। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सितम्बर परीक्षा 13 सितम्बर से शुरू होगी। विभागीय हिदायतें अनुसार यह परीक्षा आफलाईन तरीके स्कूलों में करवाई जायेगी। इस सम्बन्धित जिले के सरकारी स्कूलों में प्रबंध मुकम्मल कर लिए गए हैं और स्कूल मुखियों को जरूरी हिदायतें जारी कर दीं गई हैं।
जिला शिक्षा अफसर सैकेेंडरी डा. जर्नैल सिंह कालेके और उप जिला शिक्षा अफ़सर सैकेंडरी रवीन्द्र कौर ने छठी से बारहवीं कक्षा तक के विद्यार्थियों की परीक्षा बारे जानकारी देते बताया कि विद्यार्थियों को पाठ्यक्रम की सालाना परीक्षायें और नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण परीक्षा के लिए तैयारी करवाई जा रही यह परीक्षा शिफटों में होगी। आठवीं,दसवीं और बारहवीं कक्षाओं की परीक्षा सुबह के सैशन दौरान 9 बजे शुरू होगी जबकि छठी, सातवीं, नौवीं और ग्यारहवी क्षाओं की परीक्षा शाम के सैशन दौरान दोपहर 12 बजे शुरू होगी। सभी कक्षाओं के लिए प्रश्न पत्र अप्रैल से अगस्त महीने के पाठ्यक्रम में से आएगा। अप्रैल और मई महीनों के पाठ्यक्रम में से 25 प्रतिशत और जुलाई से अगस्त महीने तक के पाठ्यक्रम में से 75 प्रतिशत प्रश्न पूछे जाएंगे। विभाग की तरफ से जारी डेटशीट में शामिल विषयों के प्रश्न पत्र साफ्ट कापी के रूप में मुख्य दफ़्तर की तरफ से भेजे जाएंगे जबकि बाकी विषयों के प्रश्न पत्र स्कूलों की तरफ से अपने स्तर पर तैयार किये जाएंगे। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि सभी कक्षाओं के प्रश्न पत्र बहु -विकल्प आधारित होंगे। आठवीं और दसवीं कक्षाओं के जो विषयों का नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण होना है । उन्होंने विषयों के प्रश्न पत्रों का पैटर्न नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण आधारित होगा। इन विषयों के मुलांकण के लिए बहु -विकल्प शीट मुख्य दफ़्तर की तरफ से मुहैया करवाई जायेगी। शिक्षा अधिकारियों ने बताया कि समूह स्कूल मुखियों और अध्यापकों की तरफ से विद्यार्थियों और विद्यार्थियों के माँ बाप को इस परीक्षा की डेटशीट से अवगत करवाया गया है। शिक्षा अधिकारियों ने कहा कि परीक्षा दौरान कोविड से बचाव सावधानियॉे की पालना के लिए समूह स्कूल मुखियों और अध्यापकों को हिदायतें जारी करने के साथ साथ माँ बाप को भी सहयोग करने की अपील की गई है प्राथमिक कक्षाओं के विद्यार्थियों की परीक्षायों बारे जानकारी देते जिला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री डा. बलजिन्दर सिंह और उप जिला शिक्षा अफ़सर एलिमेंट्री सुरजीत कौर ने बताया कि 13 सितम्बर से होने वाली तीसरी, चौथी और पाँचवी कक्षा की परीक्षा के लिए प्रश्न पत्र मुख्य दफ़्तर की तरफ से भेजे जाएंगे। प्रश्न पत्र में अगस्त महीने तक के पाठ्यक्रम में से 20 -20 बहु -विकल्पी प्रश्न शामिल किये जाएंगे जबकि स्वागत ज़िंदगी और आम ज्ञान परीक्षा के लिए 10 बहु -विकल्पी प्रश्न शामिल किये जाएंगे। हर प्रश्न दो अंकों का होगा। तीसरी कक्षा की परीक्षा प्रात:काल 9 बजे शुरू होगी, पाँचवी कक्षा की परीक्षा प्रात:काल 10.30 बजे शुरू होगी जबकि चौथी कक्षा की परीक्षा दोपहर 12 बजे शुरू होगी। जिला मीडिया को -आरडीनेटर ने बताया कि सितम्बर परीक्षाएंं प्रति समूह स्कूल मुखियों, अध्यापकों और विद्यार्थियों में भारी उत्साह पाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि यह परीक्षाएं विद्यार्थियों के सालाना नतीजों और नेशनल अचीवमेंट सर्वेक्षण की तैयारी पक्ष से बहुत अहम हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button