सूबे की जनता ने अकाली और कंाग्रेस पार्टी के दिल से नकारा: आरती राणा
मोहाली 13 सितंबर (विजय)। आज पंजाब के हालात इस तरह हो गए हैं कि जहां कहीं भी कांग्र्रेस और अकाली दल बादल पार्टी के कार्यकर्ता व नेता अपनी राजनीतिक रोटियां सेकने की कोशिश करते हैं और पंजाब के लोगों को गुमराह करने की फिराक में नजर आते हैं, वहां उनका सूबे की जनता की ओर से जम कर विरोध किया जा रहा है जिसका सबसे बड़ा कारण राज्य की जनता द्वारा उक्त दोनों पार्टियों को दिल से नकार देना है। उक्त विचार आम आदमी पार्टी जिला मोहाली की सीनियर वालंटियर एवम प्रसिद्व समाज सेविका आरती राणा ने आप पार्टी की बिजली गारंटी के प्रचार दौरान व्यक्त करते हुए प्रगट किए।
प्रसिद्व समाज सेविका आरती राणा ने कहा कि कांग्रेस और अकाली पार्टी से राज्य के लोग काफी तंग हैं और वह बदलाव चाहते हैं ताकि एक बार फिर से पंजाब को हरा-भरा, रंगला पंजाब के साथ-साथ नशा मुक्त, बेरोजगारी मुक्त और खुशहाल पंजाब बन सके। आरती राणा ने कहा कि अब समय दूर नहीं हैं और यह सब कुछ दिल्ली की केजरीवाल सरकार पंजाब के लोगों के साथ मिल कर संभव करके दिखायेगी। यह पहली सरकार है जो यह कहती है कि यदि हमने विकास किया है तो हमें वोट देना वरना मत देना और दिल्ली में साबित करके दिखाया है। अबकी बारी पंजाब की होगी और पंजाब फिर से खुश हाल सूबा बनेगा।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button