भारत विकास परिषद मोहाली ने सारागढ़ी लड़ाई की 124वीं वर्षगांठ मौके कार्यक्रम आयोजित किया
मोहाली 13 सितंबर (विजय)। भारत विकास परिषद मोहाली शाखाओ द्वारा संयुक्त रूप से मोहाली में सांस्कृतिक सप्ताह मनाये जाने की कड़ी को आगे बढाते हुए सोमवार को पाँचवे दिन इस प्रकल्प के अंतर्गत,गोल्डन बैलज पब्लिक स्कूल सैक्टर 77,मोहाली में सारागढ़ी लड़ाई की 124वी वर्षगांठ के उपलक्ष में श्रद्धांजलि देने हेतू एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर गुरदीप सिंह द्वारा एक विशेष लैक्चर करवाया गया। इस लैक्चर में उन्होंने सारागढ़ी की लड़ाई बारे बहुत ही अच्छे तरीके से विस्तृत तथा महत्वपूर्ण जानकरी दी। इस लैक्चर को लगभग 50 छात्र-छात्राओं तथा अन्य लोगों ने बहुत ध्यान एवम दिलचस्पी से सुना। इससे पहले सारागढ़ी के शहीदों को श्रद्वांजलि देने के लिए सभी उपस्थित लोगों ने खड़े हो कर दो मिनट का मौन धारण किया तत्पश्चात जी एस थिंद ने आए हुए मेहमानों का स्वागत किया। कर्नल सी एस बावा जी ने भारत विकास परिषद द्वारा करवाए जा रहे विभिन्न विभिन्न कामों की प्रशंसा की। अंत में संस्था द्वारा श्री गुरदीप सिंह को स्मृति चिन्ह दे कर सम्मानित किया गया तथा गुरिंदर सिंह जी ने आए हुए मेहमानो, छात्रों तथा स्कूल प्रबंधन का धन्यवाद किया गया। इसअवसर पर सर्वश्री गुरिंदर सिंह,कर्नल सी एस बावा,गुरिंदर सिंह,अशोक पवार,जी एस थिंद,देविन्दर शर्मा तथा वाइस प्रिंसीपल सिमरदीप कौर बावा जी विशेष रूप से शामिल हुए।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button