स्वास्थ्य जाँच शिविर ग्रामीण क्षेत्रों में ज़्यादा ज़रूरी: आरती राणा
मोहाली 13 सितंबर (विजय)। समाजसेवी संस्थाओं द्वारा गांवों में फ्री मेडिकल कैंप लगाना समय की जरूरत है। इससे शहरी सुविधाओं से दूर गांवों में रहने वाले लोग अपना इलाज आसानी से करा सकते हैं। यह विचार समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी के कार्यकर्ताओं ने गाँव रामगढ़ भुड्डा जिला मोहाली में आयोजित मुफ्त मेडिकल कैम्प के दौरान व्यक्त किए।
मोहाली जिले के अधीन आने वाले गांव रामगढ़ भुड्डा में समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी की ओर से मुफ्त मैडीकल कैंप का आयोजन किया गया, जिसमें मेहर हॉस्पिटल सिंगपुरा रोड जीरकपुर की टीम ने लोगों की सेहत की जांच की और मुफ़्त दवाइयाँ भी दी गयी। इस संबंध में सोसाइटी अध्यक्ष श्रीमती आरती राणा ने बताया कि कुशल तथा अनुभवी डॉक्टर की टीम ने मेहर हॉस्पिटल के सहयोग से कैंप को सफल बनाया, जिसमें फिजियोथ्रेपिस्ट, जेनरल फिजिशियन व उनकी लैब और अर्थो टीम के डॉ. चारु ,डॉ. सतनाम, ने सेहत जाँच कैम्प में आए लोगों का दिल, पेट, जिगर, आँखों व जनरल बीमारियों की जाँच की। इस कैम्प में आँखों की जाँच श्रीमती मोनिका के द्वारा की गयी । कैम्प में आए मरीज़ों की जाँच के अलावा उनको मुफ़्त दवाइयाँ भी बाँटी गयी। यह दवाइयाँ मरीज़ों को मुफ़्त बाँटी गयी। स्प्रिंग डेंटल क्लिनिक की टीम ने लोगों की दांतों की मुफ़्त जाँच भी की। डॉ. राहुल कालरा की इस टीम ने लोगों को दांतों की देख रेख के बारे में मुफ़्त सलाह भी दी। कैम्प दौरान ब्लड शुगर, कलेस्टरॉल, सीबीसी के टेस्ट फ्री किए गए। श्रीमती आरती राणा ने कहा कि, उनकी संस्था कई जगह मेडिकल कैम्प लगा चुकी है और भविष्य में भी मेडिकल कैम्प जगह -जगह लगाती रहेगी, ताकि लोगों को चिकित्सा की सुविधा उनके घरों के पास ही मिल सके। उन्होंने कहा कि कोरोना काल के चलते हुए बहुत से लोग दूर स्थित अस्पतालों में जाने से हिचकिचाते हैं , ऐसे कैम्प अगर जगह -जगह लगाए जाएं तो मरीज़ों को सहूलियत मिल सकती है। उन्होंने बताया कि मेडिकल कैम्प में 50 के कऱीब मरीज़ों का चेकअप किया गया । इस मौक़े पर रामगढ़ भुड्डा के आगू / सरपंच सुरिंदेर सिंह ने कहा कि समर्थन सोशल वैलफेयर सोसाइटी द्वारा की जा रही पहल से लोगों को काफ़ी फ़ायदा होगा। उन्होंने कहा कि किसी भी व्यक्ति को कोई गम्भीर बीमारी होती है तो समय पर पता चलने पर उसका जल्द इलाज करवाया जा सकता है । इस मौक़े पर प्रीतपाल, पंकज , संगीता के अलावा सोसाइटी सदस्य और गांव के गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित थे।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button