लाइनज क्लब मोहाली के नये चुने प्रधान हरिन्दरपाल सिंह हैरी और टीम का ताजपोशी समागम शानदार तरीके से आयोजित
मोहाली, 13 सितम्बर (विजय)। लाइनज क्लब मोहाली की नयी चुनी टीम का ताजपोशी समागम और चार्टर नाइट का आयोजन मोहाली में शानदार तरीके से करवाया गया, जिस में नयी टीम के प्रधान हरिन्दर पाल सिंह हैरी और अअन्य पदाधिकारियों को शपथ दिला कर क्लब की जिम्मेदारी सौंपी गई। इस समागम में विशेष के तौर पर लाइनज क्लब 321-एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन नाकेश गर्ग ने मुख्य मेहमान के तौर पर शिरकत की । उनके अलावा लाइनज क्लब 321 -एफ के दूसरे वाइस डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन जी.एस. कालरा, डिस्ट्रिक्ट 321 -एफ के डिस्ट्रिक्ट कैबिनेट कोषाध्यक्ष लायन शाम गौतम, रीजन चेयरपर्सन लाइन हरीश गोयल, जोन चेयरपर्सन लायन जसविन्दर सिंह, डी.सी.एस. लायन हरप्रीत अटवाल और क्लब के चार्टर मैंबरज ने नयी चुनी टीम को आर्शीवाद देने के लिए पहुँचे।
इस समागम दौरान लाइनज क्लब 321 -एफ के डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम.जे.एफ. लायन नाकेश गर्ग की तरफ से नयी चुनी टीम के प्रधान हरिन्दर पाल सिंह हैरी, सचिव तरनजोत पाहवा, कोषाध्यक्ष अमनदीप सिंह गुलाटी और अन्य पदाधिकारियों को कसम उठवाई गई और क्लब की अखंडता और मरियादा बारे अवगत करवाया। साथ ही उन्होंने क्लब की गतिविधियों के साथ लैस सोवीनर को भी रिलीज किया। इस दौरान क्लब के चार्टर प्रधान लायन अमरीक सिंह मोहाली ने सभी मेहमानों, पदाधिकारियों और क्लब सदस्यों का समागम में पहुँचने पर धन्यवाद किया और पूर्व प्रधान लायन जे.पी.एस. सहदेव के समय दौरान किये गए कामों की प्रशंसा की। लायन अमनदीप सिंह गुलाटी कोषाध्यक्ष ने अपने समय दौरान लेखे-जोखे का रिकार्ड पेश किया, जिस को गवर्नर जी की तरफ से बाखूबी सराहा गया। डी.सी.एस. लायन हरप्रीत अटवाल की ओर से बढिय़ा प्रदर्शन करने वाले सदस्यों को अपने तरफ से सम्मान पत्र दे कर सम्मानित किया गया।
क्लब के प्रधान लायन हरिन्दर पाल सिंह हैरी ने अपनी टीम की तरफ से बीते दो महीने अंदर क्लब और समाज भलाई प्रति निभाईं गतिविधियों बारे विस्तारपूर्वक रौशनी पाया और आने वाले समय में क्लब की बेहतरी के लिए और सामाजिक सेवाओं को निष्पक्ष रूप में करने की अपनी वचनबद्धता अभिव्यक्त की। समूह हाउस ने उन की टीम के काम की भरपूर प्रशंसा की और अपने तरफ से पूरा सहयोग देने का विस्वास भी दिलाया। समागम की कार्यवाही को चार्टर मैंबर एम.जे.एफ. लायन जे.एस. राही ने बड़े ही रोचक और सभ्यक ढंग के साथ संचालित करके शिखर पर पहुँचा दिया। आखिर में लायन हरिन्दर पाल सिंह हैरी ने आए हुए मेहमानों और क्लब के सदस्यों की तरफ से दिए गए सहयोग के लिए धन्यवाद किया और यह समागम फिर मिलने की आशा की यादों में समाप्त हुआ।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button