सरकारी स्कूलों में सितम्बर महीने ली जाने वाली परीक्षायों के कुछ पेपर लीक
मोहाली, 13 सितम्बर (विजय)। सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों की सोमवार से शुरू हुई आफलाईन सितम्बर परीक्षा के कुछ विषयों के हल किये पेपर एक यू -ट्यूब चैनल पर अपलोड होने के साथ स्कूल शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से नकल रहित, पारदर्शी परीक्षायें करवाने के किये जा रहे बडे-बड़े दावों पर प्रश्न चिह्न लग गया है। इस सम्बन्धित नकल विरोधी अध्यापक फ्रंट के प्रमुख सुखदरसन सिंह की की ओर से पंजाब सरकार के प्रमुख सचिव विन्नी महाजन के पास शिकायत दर्ज करवाई गई है। उन्होंने अपनी शिकायत में लिखा है कि परीक्षा के पूरी तरह हल किये प्रश्न पत्र एक यू ट्यूब चैनल पर अपलोड किये गए हैं। उन्होंने कहा कि जो पेपर आज 13 सितम्बर को होना था, वह यह एक दिन पहले ही रविवार को एक यू -ट्यूब चैनल पर अपलोड कर दिया गया था। उन्होंने कहा कि सुबह के सैशन में 8वीं का गणित और 1०वीं विज्ञान विषय का पेपर जैसे ही विद्यार्थियों को दिया गया, तो वह हैरान रह गए, क्योंकि यह वही पेपर था, जो चैनल पर अपलोड किया गया था। इसके अलावा कुछ और विषयों के पेपर भी लीक हुए बताए जा रहे है। प्राप्त जानकारी अनुसार शिक्षा विभाग पंजाब की तरफ से स्कूल मुखियों को इन पेपरों की ई. मेल के द्वारा साफ्ट कापी भेज कर इन की फोटो स्टेट करवाने के लिए प्राथमिक विंग को 28 रुपए और अप्पर प्राथमिक विंग को 36 रुपए प्रति विद्यार्थी राशि जारी की जाती है। स्कूलों के प्रमुख इन पेपरों की फोटो कापियों करवा कर परीक्षा लेते हैं। अध्यापकों का कहना है कि इतनी कम राशि में सभी पेपरों की फोटो स्टेट करवानी संभव नहीं, जिस कारण अध्यापक की तरफ से कम रेट वाली दुकानें ढूँढीं जाती हैं हैं जहाँ काम ज्यादा होने के चलते ऐसीं घटनाएँ घटने का डर बना रहता है। कई बार अध्यापकों को अपने पास से पल्यो पैसे डाल कर फोटो कापियां करवानी पड़ रही हैं।
Please Share This News By Pressing Whatsapp Button